- हर जरूरतमन्दों को अनाज मिलें यही हमारा प्रयास – विधायक विनोद अग्रवाल.
गोंदिया। 03 : भारत देश में प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक को अनाज मिलें एवं उसका परिवार भूखा न रहे इस दृष्टिकोण से वर्ष 2013 में राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन योजना की शुरुवात की गई थी। परंतु इस योजना के प्रारंभ होने के बावजूद गोंदिया जिले में अनेक ऐसे परिवार थे जो शासन की योजना से वंचित होकर इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे।
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद अग्रवाल ने इस अनाज वितरण प्रणाली व अन्न आपूर्ति व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र सरकार में अन्न व नागरी आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल से मुलाकात कर राज्य के अतिपिछड़े गोंदिया जिले में अनाज कोटे को बढ़ाकर देने की मांग की थी।
विधायक श्री अग्रवाल ने अन्न आपूर्ति मंत्री श्री छगन भुजबल से कहा था कि, जिले में प्राधान्य कुटुंब लाभार्थी संख्या व अंत्योदय योजना के कॉर्ड धारकों की संख्या के लिहाज से राशन कोटा में कमी होने से इसका लाभ जरूरतमंदों को प्राप्त नही हो पा रहा है। प्रत्येक जरूरतमंद को राशन का लाभ मिलें व उसका परिवार अनाज से वंचित न हो इस हेतु राशन कोटे के स्टांक में बढ़ोत्तरी की मांग की थी।
अन्न आपूर्ति मंत्री श्री छगन भुजबल ने विधायक विनोद अग्रवाल को विश्वास दिलाया था कि, जिले के लाभार्थियों के साथ न्याय किया जायेगा व राशन कोटे में बढ़ोत्तरी की जायेगी। इसी आश्वासन की पूर्तता के तहत अन्न, नागरी पुरवठा व ग्राहक संरक्षण विभाग द्वारा शासन निर्णय क्र असुका 2021/प्र क्र66/नापु-22 दिनांक 12 फरवरी 2022 जारी करते हुए प्राधान्य कुटुंब योजना व अंत्योदय लाभार्थी कार्ड योजना के तहत राशन कोटे में बढ़ोत्तरी की गई।
इस स्टांक बढ़ोत्तरी के तहत प्राधान्य कुटुंब लाभार्थी संख्या में 20 हजार व अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थी संख्या में 2 हजार कार्ड की बढ़ोत्तरी कर बड़ी राहत दी गई। वर्तमान में जिले में 6 लाख 94 हजार 560 प्राधान्य कुटुंब लाभार्थी संख्या व 80 हजार 191 अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थी सँख्या है।
विधायक विनोद अग्रवाल ने अन्न आपूर्ति मंत्री का आभार मानते हुए कहा कि अब जिले में कोई भी जरूरतमंद परिवार अनाज से वंचित न हो इस हेतु कटिबद्धता से कार्य कर रहे है। उन्होंने अन्न पुरवठा विभाग को जरूरतमंद परिवारों के आनेवाले आवेदनों को त्वरित पूर्ण कर उन्हें राशन सुविधा का लाभ देने के निर्देश दिए, वहीं जिन्हें राशन नहीं मिल रहा है उन्हें राशन वितरण किये जाने के आदेश दिए।