विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से फुलचुर नाका, जयस्तंभ चौक, मरारटोली टी पॉइंट तक के मार्ग का होगा नवीनीकरण. 


गोंदिया, प्रतिनिधी, दी. 03 : शहर के अतिव्यस्ततम मुख्य मार्ग फुलचुर नाका से जयस्तंभ चौक होते हुए दोंनो ब्रिज से बालाघाट को जाने वाले मरारटोली टी पॉइंट चौराहे तक डामरीकृत नई सड़क निर्माण कार्य हेतु महाराष्ट्र सरकार ने विधायक विनोद अग्रवाल की अनुशंसा पर अपने वित्तीय बजट में 6 करोड़ रुपयों की निधि के प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है।

शासन द्वारा प्रस्तुत वित्तिय बजट में 6 करोड़ रुपयों की वित्तिय मंजूरी प्रदान करने पर गोंदिया शहर की ये सड़क अब जल्द ही चमचमाती सरपट वाहनों से दौड़ती नजर आएगी। विशेष है कि विधायक विनोद अग्रवाल ने इस सड़क के नवीनीकरण, चौराहों के सौंदर्यकरण आदि विकास कार्य हेतु राज्य के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री अशोक चौहान से बार-बार मिलकर निधि की मांग की थी। सरकार ने शहर के विकास के इस मुख्य मार्ग के नवीनीकरण हेतु विधायक अग्रवाल को आश्वस्त किया था। एवं सकारात्मक कदम उठाते हुए अपने आर्थिक बजट में 6 करोड़ रुपयों का नियोजन कर इसे हरी झंडी दिखा दी है।

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, इस सड़क के निर्माण हेतु खाका तैयार किया जा रहा है। अप्रैल में प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती हैं। जिससे जल्द ही ये कार्य प्रशस्ति की ओर होंगा। उन्होंने कहा, फुलचुर नाके से, निर्मल टॉकीज, मनोहर चौक, जयस्तंभ चौक, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक, बड़ा ब्रिज, नेहरू चौक, छोटा ब्रिज रेस्ट हाउस चौक, होते हुए ये बालाघाट टी पॉइंट तक डामरीकृत सड़क का निर्माण होंगा।

इस सड़क के नवीनीकरण के साथ ही सड़क के बीच पड़ने वाले चौराहे, डिवाइडर, सांकेतिक फलक बोर्ड, फुटपाथ आदि का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसके साथ ही उड़ान पुल से बारिश आदि का पानी नीचे गिरने की समस्या पर योग्य निधि को खर्च किया जाएगा।


 

Leave a Comment