विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से 52 करोड़ के विकास कार्य मंजूर


  • 225 करोड़ रु. के कार्यो के बाद फिर 52 करोड़ के विकास कार्य मंजूर

गोंदिया, ता. 12 मार्च : विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के लिए विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से क्षेत्र के नागरिकों के सफर को सुगम बनाने व दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 52 करोड़ 79 लाख के कार्यो को जिला वार्षिक योजना ( सामान्य ) के तहत स्वीकृती मिली हैं। इन मंजूर कार्यो में रजेगांव से कोचेवाही रस्ता के लिए ४. करोड़ २५ लाख, कोरनी से भादूटोला रस्ता के लिए २ करोड़ ८० लाख, बिरसी से परसवाडा रस्ता के लिए २ करोड़ ३ लाख, कुडवा- सूर्याटोला ढाकनी मार्ग पर स्लैब ड्रेन ६ मीटर २० मी लंबी पिचिंग और ०.९०० किमी सीमेंट रस्ता के लिए २ करोड़ ७३ लाख, चिरामनटोला से छिपिया रस्ता मार्ग के लिए ३ करोड़ १८ लाख, इर्री से नवरगांव रस्ता के लिए ३ करोड़, नवाटोला चांदनीटोला, हल्बीटोला, लोधीटोला, गर्रा, गात्रा, मुरपार बघोली रस्ता के लिए ५ करोड़

लहिटोला से गोंडीटोला रस्ता के लिए २ करोड़ ७० लाख, अदासी पोवारीटोला गोंडीटोला रस्ता के लिए २ करोड़ १० लाख, बघोली से उमरी रस्ता के लिए १ करोड़ ९५ लाख, कासा -बिरसोला-सिंगलटोली रस्ता के लिए २ करोड़ ५३ लक्ष, आसोली से नवरगाँवकला रस्ता के लिए १ कोटी २ लक्ष, तेढवा ढीमरटोला रस्ता के लिए ७४ लाख, राष्ट्रीय मार्ग से धामनगाँव करीता ६७ लाख, रायपुर से बिरसी के लिए १ करोड़ २९ लाख, अदासी से दागोटोला रस्ता के लिए २ करोड़ ४५ लक्ष, कटंगी से गोंडीटोला रस्ता के लिए २ करोड़ १५ लाख, चांदनीटोला नवाटोला घिवारी गिरोला मार्ग के लिए ३ करोड़ ६७ लाख, सालईटोला लोहारा, कन्हारटोला लहीटोला घिवारी रस्त्याकरीता ३ करोड़ १५ लाख, रावणवाड़ी चारगाव सिरपुर रजेगांव रस्ता के लिए २ करोड़ २१ लाख, निलज दासगाँव रायपुर, निलागोंदी मार्ग के लिए ३ करोड़ ४२ लाख एसे कुल ५२ करोड़ ७९ लाख के कामो को मंजूरी प्रदान हुई है.

विधायक विनोद अग्रवाल ने सड़कों के सुधार हेतु निधी स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन को धन्यवाद दिया है. एक बार जब ये सड़कें पूरी हो जाएंगी, तो गोंदिया विधानसभा क्षेत्र और गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल एक सुजलाम सुफलाम क्षेत्र की ओर अग्रसर होगा. साथ ही श्री विनोद अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को मार्ग पर सफर करने में दिक्त निर्माण नही होगी. साथ ही रावणवाड़ी-कामठा-आमगांव मार्ग के सर्वेक्षण के लिए भी मंजूरी प्राप्त हो चुकी है जिसका सर्वे जल्द ही सुरु होनेवाला है इस मार्ग का निर्माण करीब १५० करोड़ की लागत से होगा.


 

Leave a Comment

और पढ़ें