गोरठा ग्राम पंचायत की लापरवाही बनी राहगीरों की आफत, वाहन चालक हो रहे दुर्घटना का शिकार !


आमगांव, संवाददाता, गोंदिया, दिनांक – ०७ जुलै २०२२ – बरसात का मौसम आने के पुर्व पानी की निकासी होने के लिए नाली की साफ – सपाई की जाती है. लेकिन ग्राम पंचायत गोरठा मे मार्ग पर खड़ा खोदकर आवागमन करने वाले लोगों के लिए आफत खडी़ कर दिया है. जिस कारण राहगीर दुर्घटना का शिकार होते जा रहे हैं!  बताया गया है कि ग्रामीण पाणी पुरवठा विभाग ( जिला परिषद ) गोंदिया की और से हर घर नल कनेक्शन जोडने हेतु भालेकर चौराहे के समिप धावडीटोला मार्ग पर पाईप लाईन जोडने के लिए पिछले दो माह से खडा़ खोदा गया है. तथा उस खडडे कि मिट्टी का ढेर सिमेंट मार्ग पर रखा गया है! पाईप लाईन जोड़दी गयी है. लेकिन खोदा गया खडडा नही बुझाया गया, बरसात का पाणी आने से मिट्टी का ढेर गिला हो गया है.  और सिमेंट मार्ग पर फैल गया है.

अगर दिन मे वाहन यहाँ से गुजरते हैं तो मिट्टी से कैसे भी पार हो जाते हैं. किन्तु शाम होने के पश्चात ज्यो भी बाईक सवार जाता है, उसकी सामत आ जाती है. बाईक सवार दुर्घटना का शिकार हो ही जाता है.  इस मिट्टी एवं खडडे के चक्कर मे कई लोगों की बाईक स्लिप हो गयी है. शुक्र मानो कि किसी को गंभीर चोटे नही आयी.  इस संबंध में ग्राम पंचायत के कर्मीयो को अवगत किया गया है. किन्तु इस और दुर्लक्ष किया जा रहा है! अगर उक्त खडडे को बुझाने मिट्टी नहीं हटायी गयी तो बड़ी दुर्घटना होने से कोई नही रोक पायेगा.  और इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत , कांटेक्टर एवं संबंधित डिपार्टमेंट की होगी. ऐसा रोस जनता का है.


 

Leave a Comment