धान को बोनस देने हेतु आगामी महाराष्ट्र विधानसभा के शीत कालीन सत्र में विधानसभा में मुद्दा उपस्थित किया जाएगा : विधायक विनोद अग्रवाल


  • बारदाने के 80 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सीधा पेमेंट किसान भाइयों के खाते में वर्ग करे सरकार : विधायक विनोद अग्रवाल
  • ग्राम बटाणा में 16 लाख 28 हजार रुपयों के विविध विकासकार्यो का भूमिपूजन आणि लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न

प्रतिनिधी / गोंदिया, दिनांक 16 : २०१५ से धान पर बोनस देने की प्रथा शुरू की गई जिसके चलते किसान भाइयों ने अपना धान प्राइवेट में न बेचते हुए शासकीय आधारभूत धान खरेदी केंद्र पर बड़े पैमाने में बेचने हेतु उत्साह दिखाया. किसान भाइयों को प्रति एकड़ धान उत्पादन पर आनेवाले खर्च को ध्यान में रखते हुए धान के बोनस की रक्कम देना जरूरी है. लेकिन बोनस मिलेगा के नही ऐसा भ्रम किसान भाइयों में है जिसे जल्द से जल्द दूर करने की आवश्यकता है. जिसकी घोषणा सरकार ने बिना किसी विलंब की कर देनी चाहिए. अगर शासन ने धान पर बोनस की घोषणा नही की तो आगामी महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विविध आयुधों का इस्तेमाल करते हुए प्रश्न उपस्थित कर सरकार का ध्यानाकर्षण करूँगा.

ग्राम बटाणा में 16 लाख 28 हजार रुपयो के विविध विकास कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में वह जनता से संवाद कर रहे थे. आप सभी ने इतिहास रच दिया और मुझे जनसेवा करने का मौका दिया जिसे मैं अपने आप एक कर्ज मानता हूं और यह कर्ज जनसेवा के माध्यम से चुकाने के प्रामाणिक प्रयत्न मेरी ओर से किया जाएगा ऐसा भाव भी विधायक विनोद अग्रवाल ने व्यक्त किया।

बारदाने के ८० रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसान भाईओ के खाते में पैसे जमा करे सरकार : विधायक विनोद अग्रवाल


शासकीय आधारभूत धान खरेदी केंद्ररोपे धान बेचते समय बारदाने की समस्या आम बात है जिसके चलते अनेको बार धान खरेदी के कार्य को रोकना पड़ा है. शासन ने धान खरेदी करते वाकर बारदाने भी किसान भाइयों से लेना चाहिए और उसके बदले 80 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान के चुकारे अदा करते वक्त बढ़ा कर पेमेंट किसान भाइयो के खाते में जमा करना चाहिए. ऐसा करने से 20 से 25 करोड़ रुपये शासन के खर्च होंगे एवं 200 से 300 करोड़ रुपयों की बचत सरकार की होंगी जिसका इस्तेमाल धान के बोनस देने में किया जा सकता है. ऐसी संकल्पना विधायक विनोद अग्रवाल ने राज्य शासन को दी है.

दरम्यान भाऊराव ऊके, सरपंच विजय कुसराम, टिटूलाल लिल्हारे, मेहतर पगरवार, गर्रा सरपंच कुलदीप पटले, विमुस अध्यक्ष तोमेंद्र हरिनखेड़े, मा.तु. रहांगडाले सर, उपसरपंच दीपक साठवने, मानिकचन्द रहांगडाले, छत्रपाल रहांगडाले, नत्थू भाऊ ऐड़े, अमरभाऊ मलगाम, नूतन रहांगडाले, मधुसूदन ऐड़े, भूमेश्वर लांजेवार, पुरुषोत्तम बिसेन, लक्ष्मण ऐड़े, एड. विश्वजीत रहांगडाले, डॉ. योगेश रहांगडाले, पांडुरंग ऐड़े, जितेंद्र लांजेवार, सिंधुबाई बिसेन, डिलेश्वरी रहांगडाले, ममता वट्टी, नेहा पटले, कल्पना जगने, भूमेश्वर ऐड़े, ऋषिकुमार रहांगडाले, ननेश्वर ऐड़े एवं बड़ी संख्या में ग्रामस्थ उपस्थित थे.

इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन / लोकार्पण


पप्पू रहांगडाले से गौतम रस्ता बांधकाम 5 लाख रुपये, तुलाराम ठाकरे के घर के पास बोरवेल 1 लाख 14 हजार, पप्पू रहांगडाले के घर के पास बोरवेल 1 लाख 14 हजार, बटाना टोली में पप्पू रहांगडाले से बंधारा खडीकरण 2 लाख रुपये, पटले गुरुजी से झनक मारबदे तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 5 लाख रुपये, बटाना टोली में महेंद्र पटले से रुपचंद शेन्द्रे तक रस्ता बांधकाम 2 लाख रुपये.


 

Leave a Comment