गोंदिया, दिनांक : 27 सितंबर 2022 : वृक्षधरा फाउंडेशन की सुरवात 2017 से हुई, पर्यावरण संरक्षण अभियान की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए वृक्षधरा फाउंडेशन की शाखा : सावरी-लोधीटोला का उद्घाटन बादाम, जारूल, सप्तपर्णी, गुलमोहर आदि बड़े पौधारोपण कर २५ सितंबर को किया गया। इस अवसर पर ग्राम के समस्त युवाओं में पर्यावरण के प्रति अप्रतिम उत्साह नजर आया व सभीने धरती माता के प्रति अपना कर्तव्य पूर्ण जिम्मेदारी से निभाने की शपथ ली।
वृक्षधरा फाउंडेशन के इस पर्यावरण संरक्षण अभियान को जन जन तक पहुंचाने का कार्य हम सभी निरंतर करते रहेंगे और इस अभियान से जुड़ने का आवाहन सभी ग्रामवासियों से किया गया। इस अवसर पर वृक्षधरा फाउंडेशन, शाखा : सावरी-लोधीटोला के महेंद्र चिखलोंडे, लिखेश चिखलोंडे, नरेंद्र चिखलोंडे, टेकचंद दमाहे, सुभाष सुलाखे, मासूम चिखलोंडे, लोकेश लिल्हारे, राकेश चिखलोंडे, मुकेश चिखलोंडे, लिकेश सिहारे, थानेंद्र बागड़े, आकाश नागपुरे, दिपक लिल्हारे, राहुल गयगए, नेकचंद चिखलोंडे, अविनाश उपवंशी,
भुवनसिंग रहांगडाले, मितेश गयगए, श्यामप्रसाद लिल्हारे, पिरत सुलाखे, अभी चिखलोंडे, जय चिखलोंडे, विजय चिखलोंडे, राहुल मेश्राम, अभय मंडिया, रोहन मंडिया, शेखर बसेना, सौरभ चिखलोंडे, गौरव चिखलोंडे, विजय मंडिया, पंकज चिखलोंडे, पंकज मस्करे, पिंटू चिखलोंडे, शंकर सुलाखे, तुषार लिल्हारे एवम वृक्षधरा फाउंडेशन के नितेश बारेवार, राकेश दमाहे, अजय दमाहे, अजय बारेवार, गीरसिंग ढेकवार, विनोद बांते, योगेश बारेवार, रूपेश लिल्हारे, राजकुमार लिल्हारे, प्रतिक बांते, बिट्टू ढोमने, रमेश लिल्हारे, भारत बिसेन, कमलेश दमाहे, शिवम बारेवार आदि समस्त पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।