नागपूर, दिनांक – 29 ऑगस्ट 2021 – नागपूर स्थित निकलस मंदिर के पास झाड़े स्वर्णकार समाज भवन इतवारी में सांसद प्रफुल पटेल के उपस्थिती में प्रदीप जैन मुनोत ने अनेक कार्यकर्ताओ के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के अध्यक्ष शरद पवार व सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व पर विश्वास रखकर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।
सांसद पटेल ने पुष्पगुच्छ व पक्ष का दुप्पटा पहनाकर प्रदीप जैन मुनोत सहित सभी प्रवेशितों का पक्ष में स्वागत किया। राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष प्रवेश में श्री प्रदीप जैन मुनोत समवेत सर्वश्री प्रणय चन्ने, सुयोग दंदे, योगेश सोनारे, प्रशांत बुरेवार, वाशीम शेख, सोज्वळ भाडरे, प्रतीक अनकर, पंकज पाटील, नितीन उदासी, आशिष कुबडे, चैतन वानखेडे, प्रशांत घाटोळे,हर्षद भेंडे, योगेश मदनकर,
सुरज बोदरे, प्रशांत बोन्द्रे, लोकेश तापसे, विकास तापसे, प्रशांत भोपडे, श्रीकांत कुबडे, निलेश खुबडकर, अंकित वाघमारे, ऋषभ वाघमारे, शुभम वाघमारे, शौरभ वाघमारे, केतन ऊईके, अश्विन निनावे, विकी दुधे, अमन शेंडे, प्रज्वल पाटील, श्रेयस पाटील, रजत नानोटकर, क्रिश ढोबळे, दीपांशु दुधे, तेजस पालांदूरकर,पावन घाटोळे, सहित असंख्य कार्यकर्ताओ ने पक्ष प्रवेश किया इस अवसर पर सर्वश्री सुबोध मोहिते, रमेश बंग, दिनानाथ पडोले, राजेंद्र जैन, शब्बीर विद्रोही, प्रवीण कुंटे, ईश्वर बाळबुधे, प्रशांत पवार, दुनेश्वर पेठे, दिलीप पनकुले, प्रकाश गजभिये, बजरंग सिंह परिहार, वेद प्रकाश आर्य, जावेद हबीब शेख, सुनील फुंडे, श्वेता कुंभलकर व अन्य उपस्थित थे ।