गोंदिया, कोहमारा, 03 ऑगस्ट 2021 – ( वेद परसोडकर ) – सडक अर्जुनी तहसील मे आने वाले ग्राम कोहमारा से ही राष्ट्रीय महामार्ग 6 जाता है । इसी दौरान जिल्हा के अखिल भारतीय गौरक्षक महासंघ के जिल्हा प्रमुख अविरत पूरी वैकुंठी और उनके साथियों को सूत्रों के द्वारा गुप्त जानकारी प्राप्त हुई।
गोरेगांव से वाहन क्र. MH 35 K 4021 महिंद्रा पिकअप मे कुछ गौवंश भरकर गणेशपुर कतलखाने लिजाया जा रहा है । तभी गौरक्ष को द्वारा वाहन का पीछा कर ग्राम कोहमारा में 5 गौवंशो से भरा हुआ पिकअप 02 ऑगस्ट के रात पकड़ाया गया । आगे की जांच डुग्गीपार पुलिस कर रही है।