सावंगी – तीडका नर्सरी परिसर मे रेत की डम्पिंग जोरोपर


गोंदिया : महसूल विभाग के आशीर्वाद से तहसील के नदी और नालो से रेती की चोरी जोरो पर हो रही है l मानो ऐसे की प्रशासन पूरी तरह से सोया हुआ है l 25 एप्रिल को महाराष्ट्र केसरी न्यूज ने महसूल विभाग को जानकारी देते हुए 75 ब्रास रेतिका पंचनामा ग्राम पळसगाव के परिसर मे करवाया लेकिन तहसील में केवल 12 ब्रास ही रेती पहूची बाकी 63 ब्रास रेती तहसील की और जाते जाते रस्ते मे कही गायब हो गई l इस बारे वरिष्ठ अधिकारी को पूछने पर सवाल उठाने वाले उत्तर मिले l जो सुनकर हम भी हैरान रह गए l फिल्हाल इस बारे में बाद में बात करेंगे l अवैध गौण खनिज के बारे मे हम लगातार खबरें लगाने पर भी महसूल विभाग निंद मे होनेका ढोंग कर रहा है l मानो कुछ पता नहीं है l

गोंदिया जिला के सड़क अर्जुनी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सावंगी – तीडका परिसर से रेत की चोरी जोरो पर चल रही है l यह चोरी रात के अंधेरे मे की जाती है l तहसील में कहीं ऐसे दबंग है l जो इस काम को अंजाम देते हैं l तहसील के 7 से 8 रेतीघाट अभी लिलाव प्रक्रिया मे शामिल है l हमने जिल्हा मायनिंग अधिकारी सचिन वाढवे से बात की तो बताया l ऐसे में लिलाव होने वाले घाटों से पहले ही रेती चोरी होगी तो लीलाव में घाट खरीदने वाला खरीददार रेती कहां से लेकर जाएगा ये भी सवाल सामने आ रहे है l

तहसील के चुलबन नदी से रोज लाखो रुपये की रेती खुलेआम चोरी हो रही है l रात मे तो रेती की चोरी होना स्वाभाविक बात है l लेकिन दिन मे भी रेत की चोरी धड़ल्ले से की जाती है l तहसील के अंतर्गत आने वाले कही जगह पर रेत की डंपिंग की जाती है l जिस पर तहसील प्रशासन कोई कारवाई करता नजर नही आ रहा है l ऐसे मानो की जैसे पूरा सिस्टम ही बिक चुका है l

सावंगी ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले नर्सरी के बाजू में रेत की खुलेआम डंपिंग का काला बाजार शुरू है l जो की नेशनल हाईवे के पास से ग्राम तिडका की और जाने वाले रोड से सटा हुआ है l यह रेती चुलबन नदी से अवैध तरीके से उत्खनन कर यहा पर डंप की जाती है l

यही रेती रात को जेसीबी के माध्यम से बड़े ट्रक में भरकर बेचने के लिए देवरी, नवेगांवबांध की और भेजी जाती है l जबकि इन्हीं रोड पर पुलिस का भी बंदोबस्त होता है l लेकिन पुलिस प्रशासन भी इस तरफ अनदेखी करता नजर आ रहा है l जिस वजह से अवैध गौण खनिज उत्खनन और डूलाई पर कोई कारवाई होते नजर नहीं आ रही है l आपको क्या लगता है l की सच में हमारा प्रशासन बिक चुका है l अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें l


 

Leave a Comment

और पढ़ें