- विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से मंजूर १० लाख के काम का भूमिपूजन संपन्न.
प्रतिनिधी/गोंदिया, ता. 05 ऑगस्ट : हाल ही में विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से मंजूर 10 लाख रुपए के निधि से कार्य का भूमिपूजन गोंदिया शहर के पास आरटीओ कार्यालय के पास शुभलक्ष्मी अपार्टमेंट में युवा नेता रोहित अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। कार्य का भूमिपूजन वहां उपस्थित सरपंच एवं सदस्यों द्वारा किया गया। इस मौके पर युवा नेता रोहित अग्रवाल ने उपस्थित लोगों से परिसर के विकास कार्यों के बारे में पूछा और उन्हें विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया. इसीआधार पर नागरिकों ने क्षेत्र में कार्यों के बारे में सुझाव दिये। साथ ही युवानेता रोहित अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि सरकार की योजना और विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा किये गये कार्यों का लाभ घर-घर तक पहुंचायें और अगर विकास कार्य की जरूरत हो तो उससे भी हमें अवगत कराये.
इस अवसर पर युवानेता रोहित अग्रवाल, सरपंच उषा देवेंद्र बावनकर, परमेश्वर लिचडे, पप्पू खंडेलवाल, प्रदीप दहीकर, उपसरपंच दिनेश चित्रे, कोमल धोटे माजी सरपंच, रवि बोधानी, ग्राम पंचायत सदस्य श्याम कावळे, ग्राम पंचायत सदस्य सौ इंदिरा कटरे, ग्राम पंचायत सदस्य सौ भारती गावंडे (पाठक), ग्राम पंचायत सदस्य जीवन बंसोड, ग्राम पंचायत सदस्य, आकाश प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, समीना कलाम पठान, ग्राम पंचायत सदस्य फरहा अंजुना शेख, ग्राम पंचायत सदस्य, सौ सोनल जीवनजा , ग्राम पंचायत सदस्य, सौ.सुनीता मुरकुटे , ग्राम पंचायत सदस्य, गंगाराम बावनकर इत्यादी कार्यकर्ता तथा परिसर के नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे.