चाबी संगठना द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच-उपसरपंचों का सत्कार


  •  विधायक विनोद अग्रवाल ने “विकासशील हो गाँव हमारा” का दिया मूलमंत्र.

गोंदिया, प्रतिनिधि। 24 जून – जनता के विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा हाल ही में उनके “चाबी संगठना” के माध्यम से 4 माह पूर्व नवनिर्वाचित हुए क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच-उपसरपंचों का सत्कार किया गया।

गौर हो कि कोविड संकट के चलते नवनिर्वाचित सरपंच-उपसरपंचों का सत्कार नहीं किया जा सका था, अब गोंदिया जिले सहित विधानसभा क्षेत्र में कोविड की सकारात्मकता दर कम होने व सीमित दायरे में कार्यक्रम लेने की अनुमति शासकीय स्तर पर प्राप्त होने पर 21 जून को शहर के अग्रसेन भवन में
सरपंच-उपसरपंचों का सत्कार समारोह चाबी संगठना के माध्यम से किया गया था।

इस कार्यक्रम में विधायक विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में चाबी संगठन के जिला संयोजक भाऊराव ऊके, तालुका अध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, मुनेश रहांगडाले, चेतालीताई नागपुरे, रेखाबाई लिल्हारे, जीतलाल पाचे, कमलेश सोनवाने, परसराम हुमे, पन्नालाल मचाडे, मोहनभाऊ गौतम, सुजितभाऊ येवले, रोहित अग्रवाल, अजित टेंभरे आदि प्रमुख रुप से पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा सभी नवनिर्वाचित सरपंच और उपसरपंचों को शाल-श्रीफल देकर उनका सत्कार किया गया। इस सत्कार समारोह के दौरान विधायक अग्रवाल ने “विकासशील हो गाँव हमारा” का मूलमंत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की।

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, हमें जनता ने अपना जनप्रतिनिधित्व सौंपा है। हमारा पहला दायित्व उनके विश्वास पर खरा उतरना है। हमारा प्रयास रहना चाहिए कि उनके हर कार्य पूरे हो एवं उन्हें बुनियादी सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा हमारा गाँव विकासशील हो इस मूलमंत्र में मैं कटिबद्धता से आपके साथ खड़ा हूँ। गाँव से लेकर शहर तक पूरे विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने मेरे प्रयास निरन्तर जारी है।

विकास रथ के हम चार पहिएं..


श्री अग्रवाल ने कहा, हम विकास के चार पहिये है, अब हमें इस विकास रथ को आगे बढ़ाने आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव पर मजबूती से कार्य करना होगा। हमें सिर्फ रोड-रास्तो का विकास नही, गाँव के सभी बुनियादी कार्य के साथ ही अंतिम छोर के व्यक्ति को साधन-संपन्न करने का कार्य करना है।

इन सत्कारमूर्तियों का किया गया सत्कार..


चाबी संगठना के कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित सरपंच-उपसरपंचो में गर्रा के सरपंच कुलदीप पटले, उपसरपंच आशीष मिश्रा, खमारी के सरपंच होमेन्द्र भांडरकर, उपसरपंच लीलाबाई ऊके, मोगर्रा सरपंच रिताबाई रोशनलाल लिल्हारे, उपसरपंच दिलीपसिंह मुंडेले, पोवारीटोला सरपंच किरणताई चौधरी, उपसरपंच सुनील ब्राम्हणकर, कोचेवाही सरपंच दीपिका बिसेन, उपसरपंच सोविंद नागफासे, काटी सरपंच सुषमा ऊके, उपसरपंच अनिल मते, कोरणी उपसरपंच हनसलाल ठाकरे, चुटिया सरपंच कैलाश गजभिए, उपसरपंच अजित टेंभरे, तुमखेड़ा खुर्द सरपंच सौ. नंदेश्वर मैडम, उपसरपंच, नागरा सरपंच धनलाल नागपुरे, उपसरपंच नरेश नागरिकर, सोनबीहरी सरपंच तुलसीबाई बोहने, उपसरपंच श्री कंसारे, गिरोला उपसरपंच प्रदीप न्यायकरे, छिपिया सरपंच अनामिका बहेकार, उपसरपंच अनमोल ऊके, नवेगांव सरपंच लताबाई टेकाम, बनाथर उपसरपंच फागुलाल नागफासे आदि सत्कारमूर्तियो का शाल-श्रीफल देकर सत्कार किया गया।


 

Leave a Comment