पुराने पुल की तरह ही निर्माण होगा रेलवे उड़ान पुल का बांधकाम – विधायक विनोद अग्रवाल


गोंदिया, दिनांक : ०४ डिसेंबर २०२२ : गोंदिया शहर मे स्थित कोहमारा गोंदिया बालाघाट मार्ग को जोड़ने वाले रेलवे उड़ान पुल के बांधकाम के लिए ८२.९७ कोटी की प्रशासकीय मान्यता प्राप्त है.साथ ही रेलवे उड़ान पुल के डिजाईन को रेलवे विभाग के Officer of the Sr.DEN(Co)/Nagpur Date :०८/०४/२०२२ के तहत मंजूरी भी मिल चुकी है. और रेलवे उड़ान पुल के बांधकाम को अंतिम टेंडर प्रक्रिया डिसेंबर महीने के अंत तक हो जाएगी और जल्द ही पुराने पुल की तरह ही पुल का निर्माण कार्य सुरु किया जायेगा. फिलहाल मुख्य अभियंता के द्वारा तकनीकी जाँच चल रही है. इस पुल का निर्माण ५५३ की दुरी के अंतर होगा और कार्य शीघ्र प्रारंभ जल्द हो सके इसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास निरंतर जारी है. इस विषय को लेकर अनेक बार विधायक विनोद अग्रवाल ने संबधित विभाग से पाठपुरावा किया है.

अनेक वर्षो से इस पुल से आवागमन सुरु था परंतु पुल की स्थिती काफी जर्जर हो चुकी थी. जिसके लिए नए पुल का निर्माण होना अनिवार्य था इसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने विधायक बनते ही इस पुल के निर्माण को लेकर निरंतर पाठपुरावा सुरु रखा था और उनके प्रयत्नों को सफलता मिली और जिसका निर्माण कार्य रेलवे के भाग ( मेगाब्लाक ) को छोड़कर बाकी कार्य जल्द ही सुरु होगा और नागरिको को होनेवाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा. पुल को तोड़ने का कार्य हो चूका है और इसी महीने के अंतिम मे टेंडर प्रक्रिया होने के तत्पश्चात ही इस पुल का निर्माणकार्य शीघ्र सुरु किया जायेगा.पूर्व के अनुसार ही इस पुल की लंबाई होगी.


 

Leave a Comment