गौमाता की सेवा से मिलती हैं सुख – शांती एवं समृद्धी – पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन


गोंदिया , दी. 21 नोव्हेंबर : श्री कृष्ण गौरक्षण सभा गोंदिया की ओर से श्री गोपाष्टमी उत्सव 21 नोव्हेंबर 2023 को आयोजन किया गया l इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रुप मे पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने संबोधन मे कहा की, इस दिन से भगवान श्री कृष्ण ने गायों को चराना आरंभ किया था , इसलिए इस दिन गौ माता के साथ बछड़े की भी पूजा की जाती है l गोपाष्टमी के दिन विधि-विधान से गाय का पूजन व सेवा की जाए तो भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन गाय की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है एवं सच्चे मन से गौमाता की सेवा करने से सभी मनोकामनाएँ पूरी हो जाती है l

श्री जैन ने आगे कहा की इस गोपाष्टमी के अवसर पर गोंदिया की गौशाला के इस कार्यक्रम के माध्यम से इतना ही निवेदन है की, सारे गौ सेवको ने प्रण करना चाहिए की हम नि:स्वार्थ भाव से गौमाता की सेवा करे l श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा (पांजरापोल) की उन्नती व प्रगती के लिये हम कार्य करेंगे। इस अवसर पर माजी आमदार राजेंद्रजी जैन, आचार्य शशी भूषण, आमदार विनोद अग्रवाल, पंकज रहांगडाले, दामोदर अग्रवाल, किरणकुमार मुंदडा, दिनेश दादरीवाल, राकेश वर्मा, शिव शर्मा, संजय जैन, शितल मुररका, मिना दामोधर अग्रवाल, भय्यो चौबे, रौनक ठाकूर सहीत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सदस्य व विश्वस्त मंडळ उपस्थित थे l कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अपूर्व अग्रवाल ने किया l


 

Leave a Comment

और पढ़ें