गोंदिया, ता. 21 ऑक्टोबर : शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर माँ जगत जननी जगदम्बा के भक्तिमय माहौल में गोंदिया शहर के विविध स्थानों पर विराजमान माँ जगत जननी को नमन कर सौ. वर्षाताई प्रफुल पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने माँ शेरावाली के जयकारे लगायें एवं रास गरबा में दिप प्रज्वलन कर नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ के समस्त भक्तगणों को शुभकामनाएं देकर सुख, शांती – समृद्धि व खुशहाली की कामना की। यह नवरात्रि का पावन त्यौहार सामाजिक, संस्कृति व धार्मिक उत्सव के माध्यम से समाज को एकजुट करने का काम करता है |
गोंदिया शहर में विराजमान सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति, गांधी प्रतिमा, श्री वल्लभभाई चौक दुर्गा उत्सव समिति, राजलक्ष्मी चौक, श्री सार्वजनिक जय माँ नवदुर्गा उत्सव समिति, मामा चौक, श्री गुजराती समाज गरबा समिति, बाजार विभाग, गोंदिया, श्री मारवाड़ी युवक मंडल एवं श्री राजस्थानी महिला मंडल द्वारा सर्कस मैदान, पवार नवरात्र उत्सव समिति, गोंदिया में भेट देकर माँ जगत जननी के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया व माता के भक्तगणों को बधाई दी। इस दौरान सौ.वर्षाताई पटेल ने महाप्रसाद वितरन करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर सौ.वर्षाताई प्रफुल पटेल के साथ सर्वश्री पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, देवेंद्रनाथ चौबे, दामोधर अग्रवाल, हुकूमचंद अग्रवाल, नानू मुदलीयार, राकेश ठाकूर, राजू कुथे, सुनील अग्रवाल, प्रेम जायस्वाल, केतन तुरकर, जयेश पटेल, मयूर दरबार, अजय वढेरा, प्रशांत वढेरा, पियुष माधवानी, महेश गोयल, भुवनेश चौबे, राजेंद्र गुप्ता, महेश माया, रितेश अग्रवाल, रवी मुंदडा, ऋषभ गुप्ता, प्रितेश अग्रवाल, सविता मुदलियार, रिचा निखिल जैन, रक्ष्मी खंडेलवाल, भावना खंडेलवाल, कल्पना भालोटिया, आशिक जैन, बंटी चौबे, लवली व्होरा, आर डी अग्रवाल, पंकज पटले, योगी येडे, पंकज रहांगडाले, राज रहांगडाले, भय्यू चौबे, लखन बहेलिया, लव माटे, बिट्टू सोनकुसरे, नागो बन्सोड, कपिल बावनथडे, शैलेश वासनिक, विनय पटेल, रौनक ठाकूर, नरेंद्र बेलगे, कान्हा बघेले,कुणाल बावनथडे बहुसंख्या से भाविक भक्त गण उपस्थित थे।