ग्राम सौंदड़ मे सरपंच मोदी के अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस अनूठे अंदाज में संपन्न.


  • किया स्वतंत्रता सेनानी और सफाई कर्मचारि और ग्राप कर्मचारियों का सत्कार

सड़क अर्जुनी, 15 ऑगस्ट 2023 : स्वतंत्र दिन के अवसर पर आज ग्राम पंचायत सौंदड कार्यालय के माध्यम से विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें विशेष रूप से सफाई कर्मचारी, ग्राम पंचायत कर्मचारी एवं स्वतंत्रवीर सैनिकों का शाल और श्रीफल देकर सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आमतौर पर गांव के विशेष लोगों को ही ध्वजारोहण हेतु निमंत्रण प्राप्त होता है, किंतु ग्राम सौंदड़ में संपूर्ण नागरिकों को कार्यक्रम का न्योता देकर ग्राम पंचायत के माध्यम से अनूठा उपक्रम किया गया।

आयोजन के दौरान सरपंच हर्ष मोदी ने कहा की सही मायने में देश स्वतंत्र अपने अंतर मन के विचारों के स्वतंत्रता से होगा, जातिवाद से, गुलामगिरी से अपना अंतर मन आज़ाद नहीं होगा जब तक सही मायने में देश को आजादी नहीं मिलेगी और ग्राम का विकास नहीं होगा।

15 अगस्त के उपलक्ष में आज एक संकल्प ले कि अपने मतभेदों को भूलकर आपसी भाईचारे के जैसे मिलजुल कर रहे और सौंदड गांव के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे जिस तरह जीवन में बालक जन्म लेता है वह खाली हाथ आता है और जब मृत्यु लोग जाता है तो खाली हाथ जाता है इस प्रकृति के नियम के विपक्ष नहीं होते हुए अपनी मन की शांति एवं गांव की समृद्धि में ही स्वतंत्रता है ऐसे विचार सरपंच हर्ष मोदीने मंच से व्यक्त किए।

बाल सभा के बाद अब वार्ड सभाओं का आयोजन किया गया है। 16 अगस्त से 20 अगस्त तक हर एक वार्ड में अलग से सभाओं का आयोजन कर नागरिकों की समस्याएं सुनकर उन्हें पटल पर लाने का नियोजन भी किया गया है। साथ ही में 21 अगस्त को महिलाओं की समस्याओं को लेकर महिला ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया है एवं गांव के वंचित घटक एससी, एसटी, इनटी, वीजीएनटी के लिए 21 अगस्त को ही दोपहर को सभा का आयोजन किया गया है। इन सभी सभाओं के माध्यम से आने वाले मुद्दों को आगामी ग्राम सभा में रखा जाएगा। नागरिकों ने इन सभी सभाओं में सहभागी लेकर अपनी समस्याएं ग्राम पंचायत को अवगत कराने का आवाहन सरपंच हर्ष विनोदकुमार मोदी ने किया है। साथ ही में सभी नागरिकों को समय पर टैक्स भर कर प्रशासन को सहकार्य करने का भी आवाहन किया है।

इस कार्यक्रम के उपलक्ष पर सरपंच हर्ष विनोदकुमार मोदी के साथ उपसरपंच भाऊराव यावलकर, ग्राम विकास अधिकारी जे. एस. नागलवाडे, पंचायत समिति सदस्य वर्षा सहारे, ग्राम पंचायत सदस्य प्रमिला निर्वाण, कुंदा साखरे, शुभम जनबंधु, रंजना भोई, खुशाल ब्राह्मणकर, अर्चना चन्ने, विजय चोपकर, योगेश्वरी निर्वाण, अर्चना डोंगरवार, रेखा राऊत, तंटामुक्ती अध्यक्ष चरणदास शहारे, व्यापारी समिति अध्यक्ष संदीप मोदी, मंगेश मोदी, पत्रकार बबलू मारवाडे, ज्येष्ठ नागरिक आनंदराव घाटबांधे, पुरुषोत्तम निंबेकर, के डी रहिले, तुलाराम चांदेवार, अंजू इरले, माजी पंचायत समिती सदस्य मंजू डोंगरवार, ग्यानीराम किरणापुरे, पवन चुटे, रोशनी सारंगपुरे, संगीता राऊत, ओमकार टेंभुर्णे, उषा राऊत, शिवा शिरसागर, हिमांशू राऊत, दामोदर नेवारे, कम्मू चुर्रे, शशिकांत काले, दिनेश भेंडारकर, सुनील डोये, आशीष राऊत, राजू वैश्य, सेवा निवृत्त सैनिक, सफाई कर्मचारी, विद्यार्थी, शिक्षक, ग्राम पंचायत कर्मचारी, आशा सेविका, आंगनवाड़ी सेविका एवं बड़ी संख्या में ग्रामथ उपस्थित थे।


 

Leave a Comment

और पढ़ें