पोला उत्सव भारतीय संस्कृति का धरोहर : पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

  • मामा चौक पर ताना पोला बड़े उत्साह के साथ मनाया गया l
  • श्रावण (मास) के पवित्र माह का आखरी त्योहार बैल पोला है, पोला का पड़वा अर्थात ताना पोला, बच्चों के उत्साह और खुशी का त्योहार माना जाता है।

गोंदिया, दि. 05 सप्टेंबर : पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने गोंदिया शहर स्थित मामा चौक पर ताना पोला उत्सव समिति द्वारा आयोजित ताना पोला में शामिल हुए और बाल गोपालों के साथ धूमधाम से उत्सव मनाया। नंदी की पूजा करके उन्होंने सभी को पोले किं शुभकामनाएं दी। कहा कि पोला उत्सव भारतीय संस्कृति का धरोहर हैं। ताना पोला बच्चों को परंपराओं व सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ता है ।

ताना पोला में भाग लेने वाले बाल गोपालों को मिठाइयाँ और पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ नंदी सज्जा, वेशभूषा स्पर्धा, संगीत कुर्सी आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पूरे परिसर को तोरण व गुब्बारों से आकर्षक रूप में सुंदर सजाया गया था। श्री राजेंद्र जैन ने कार्यक्रम के आयोजक नगर अध्यक्ष नानू मुदलियार को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की सफलता में राजा देशमुख, कमलेश नसीने, संदीप कोटामकर, प्रियेश मुदलियार, निरज नागपुरे, स्वप्निल पिल्ले, मनोज लाडेकर, योगेश रामटेक्कर, मनोज बिसेन, अनिल इलुरु, रवि रहांगडाले ने योगदान दिया।

सर्वश्री राजेंद्र जैन, नानू मुदलियार, सविता मुदलियार, सुनीता मेंढे, जयसवाल ताई, कविता पिल्ले, सहारेताई, राजू भगत, सत्येन्द्र सिंह, बोहरेताई, श्वेता येडे, पूजा येडे, सुनीता कोटामकर, नीलिमा कोटामकर, पुष्पा देशमुख, अपेक्षा देशमुख, सरिता नागपुरे, छाया कोटामकर, आरती नशीने, रमेश कुरील, बिप्लव भिवगड़े, युवराज विश्वकर्मा, आकाश अग्रवाल, प्रकाश अगासे, अमोल बेलगे, रौनक ठाकुर, शिवराज भंडारकर, बी ड़ी जयसवाल, अनिल सहारे, राधेश्याम मेंढे, अश्विन क्षीरसागर, कैलास क्षीरसागर, प्रदीप कोटमकर, गौरांस कोटमकर, रमन रामडे, तब्बू राव, तुषार जुमले, दर्शन मानकर, जतिन परयानी, नंदू विश्वकर्मा, सत्यम वर्मा, ब्राह्मणकरजी, राजू सोनी, प्रदीप थावरे, प्रणव ठाकुर, बालू कारक, आकाश कटकवार, श्रीमती पैथोडे, श्रीमती निकोडे, राजेंद्र कटकवार, पिंटू येडे, गौरव अग्रवाल, अनुप बोरकर गराडेजी, धरम नशीन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज नागपुरे ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें