- सिटी सर्वे के माध्यम से सिंधी कॉलोनी और संजय नगर वासियों का होगा स्थायी समाधान.
गोंदिया, दी. 18 नोव्हेंबर : जनता के विधायक एवं महायुति से भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने फिर एक बार गोंदिया शहर में चुनावी जनसभाओ को संबोधित कर स्वार्थी कांग्रेसी नेता पर जमकर निशाना साधा। विनोद अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस के स्वयंघोषित विकास पुरुष ने इस क्षेत्र से यहां के नागरिकों के वोटों के भरोसे 27 साल जनप्रतिनिधित्व किया, पर आज तक संजय नगर वासियों को, सिंधी कॉलोनी के निवासियों को जमीन के पट्टे का अधिकार नहीं मिला। हर बार इस नेता ने सिर्फ आश्वासन की खैरात बांटी है। अब इनके पास बोलने और करने के लिए कुछ रहा नहीं तो, ये तोड़ो और बांटो की राजनीति पर उतर आए है।
विनोद अग्रवाल ने कहा, हमनें वही किया जिसकी जरूरत शहर को एवं शहर के नागरिकों को है। हम कर रहे हैं तभी तो ये जनसैलाब हमारे साथ है। आज शहर में सिटी सर्वे का कार्य जारी है। जल्द ही संजय नगर में एवं सिंधी कॉलोनी में जमीन के पट्टे का प्रश्न हल होगा। भूमाफिया राज का खात्मा होगा।
महायुति प्रत्याशी ने आगे कहा, हम कांग्रेस के नेता द्वारा बनाया गया बेतरतीब नागिन जैसा पुल नहीं बना रहे, बल्कि शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाला 40 फिट चौड़ा उड़ान पुल देने वाले है जिसका कार्य जारी है। पानी 24 घँटे मिले इस हेतु 200 करोड़ की योजना लायी। डांगोरली में पानी रुके और शहर के साथ ग्रामीण में मिले इसके लिए 395 करोड़ की योजनाएं लायी।
इलेक्ट्रिसिटी का लोड कम करने 200 करोड़ की योजना लायी वहीं घरेलू बिजली बिलों की दरों में कमी आये इसके लिए हमारी सरकार ने 30 प्रतिशत सब्सिडी की घोषणा की है। लाडली बहनों को पांच माह का आर्थिक आधार मिल चुका है अब सरकार आयी तो 2100 रुपये प्रतिमाह मिलने वाला।
जो कांग्रेस लाडली योजना को बंद करने की साजिश रचती है आज वो 3000 देने का झूठा वादा कर रही है। इनकी अनेक राज्यों में ऐसी ही योजनाएं विफल हो गई है। ऐसे धूर्त और नकलचियों को आगामी 20 नवंबर को सबक सिखाकर इनका तंबू उखाड़ने का कार्य जनता करेगी ये विश्वास मुझे है।