गोंदिया, दि. 02 सप्टेंबर : गोंदिया शहर स्थित जे. एम. हायस्कूल के सभागृह में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की अध्यक्षता मे गोंदिया शहर प्रभाग क्रमांक : 9, राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं कि बैठक संपन्न हुई l बैठक में प्रभाग कि समस्याओं एवम् संगठन को मजबूत बनाने संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा कि गईं।
पूर्व विधायक श्री जैन ने कहा कि, कार्यकर्ता हि पक्ष का आधारस्तंभ हैं, जनता कि समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करने हम सदैव आगे रहेंगे। गोंदिया शहर के विकास व जनहित के कार्यों को करते रहेंगे l सांसद श्री प्रफुल पटेलजी विकास के कार्य करने में हमेशा अग्रेसर रहे है। उनके नेतृत्व में सामाजिक, राजनितिक एवं मेडिकल, मूलभूत सुविधाएं अनेकों विकास के कार्यो को प्रत्येक घर – घर व नागरिको तक पहुँचाने का काम हम सबको जिम्मेदारी से करना होगा। हमारी महायुति सरकारने माता – बहनों के सशक्तीकरण हेतू लाडकी बहिन योजना, बहनों को उच्च शिक्षा में मुक्त शिक्षण, युवा साथिओ के लिये रोजगार उपलब्ध करने हेतू योजना, बुजुर्ग नागरिकों के लिये वयोश्री, तिर्थदर्शन जैसी जन कल्यानकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, नानू मुदलियार, एकनाथ वहिले, विनायक खैरे, कैलाश यादव, राजेश दवे, तनूज यादव, टोमिचंद कापसे, विजेंद्र जैन, सचिन बैंस, नत्थु शहा, आकाश यादव, आनंद, कय्यूम शेख, रामेश्वरी वहीले, लक्ष्मी भूरे, गुलाब माने, शानू शेख, रिंकु शर्मा, सतीश सोरले, रोहित बोरकर, राजू दोनोडे, सुरेश लिल्हारे, आकाश जैसवाल, बाडू दमाहे, मोनू शेख, पिंटू भलावी, बि आय पंचेश्वर, अशोक धामडे, चोरनेले गुरुजी, आरती वैद्य , मनीषा भोतमांगे , प्रीति वैद्य, नीरज वैद्य, आशा आठवले, पुष्पा तांदूळकर, शांताबाई तांदूळकर, तबस्सुम शेख, हरीश अठावले, रोजिया शेख, मंजुषा विरुटकर, फरहीन शेख, वैभवी विरुटकर, आरती कनोजे, लक्ष्मी भुरे, अश्विनी नेवारे, रीना सरोडे, ठाकुर मैडम, शेंडे मैडम, जांगडे मैडम, अशोक शेंद्रे, आनंद चौधरी, गीता राऊत, बिट्टू बिरनवार सहित बहुसंख्या में पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे