३ करोड़ ६३ लाख रुपयों के विविध विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह संपन्न


  • विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से मंजूर ग्राम मुरपार में भमीपूजन.
  • ग्राम के अनेक नागरिकों ने जनता की पार्टी ( चाबी संघटन) में प्रवेश कर लिया जनसेवा का संकल्प.

प्रतिनिधी/गोंदिया, ता. 06 ऑक्टोबर : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरपार में ३ करोड़ ६३ लाख रुपयों के विविध विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ. दरम्यान ग्राम के नागरिकों ने जनता की पार्टी ( चाबी संघटन) में प्रवेश कर जनसेवा का संकल्प लिया. चुकि विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से करोडो के विकासकार्यो का भूमिपूजन प्रतिदिन होते आ रहे है. परंतु उल्लेखनीय है की विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा बड़े कामो के भूमिपूजन भी सरलता से करते नजर आ रहे है ना किसी भी प्रकार के बड़े खर्च के साथ. ऐसे सभी विकासकामो के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है. इसके पूर्व सभी को ज्ञात है की भूमिपूजन के नाम पर जनता के साथ विश्वासघात किया जाता था लेकिन वह भूमिपूजन प्रणाली से जनता को छुटकारा मिल चूका है.

भूमिपूजन किए कार्यों में मुरपार बघोली डामरी रोड मज़बूतीकरण १.३८ करोड़, मुरपार गर्रा रास्ता बांधकाम १ करोड़, मुरपार में समाजभवन बांधकाम १२ लाख का समावेश है. साथ ही लोकार्पण किए कार्यों में मूरपार गाँव अंतर्गत रास्ता बांधकाम ३० लाख, मूरपार बघोली सीमेंट रास्ता २८ लाख, मुरपार से बघोली रास्ता सीमेंटीकरण ३० लाख, समशान भूमि रास्ता सीमेंटीकरण ५ लाख, मुरपार क्रमांक १ आँगनबाड़ी बांधकाम ८.५० लाख, मूरपार श्री. डोंगरेजी के घर के पास बोरवेल १.१७ लाख, मूरपार सिरपुर रास्ता सीमेंटीकरण १० लाख, अवंती चौक स्मारक सौंदर्यीकरण १० लाख, अवंती चौक परिसर रास्ता बांधकाम १० लाख का समावेश है.

इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल, भाउराव उके सभापती कृषि उत्पन्न बाजार समिति तथा अध्यक्ष जनता की पार्टी, छत्रपाल तुरकर, अध्यक्ष जनता की पार्टी, संगायो, समिती अध्यक्ष, मुनेश रहांगडाले सभापती पस. गोंदिया, चैतालीसिंह नागपुरे, महिला तालुकाध्यक्ष, बालूताई लिल्हारे सरपंच, ममताताई लिल्हारे उपसरपंच लखन हरिनखेड़े उपाध्यक्ष जनता की पार्टी, सुजीत येवले उपाध्यक्ष जनता की पार्टी, जियालाल बोपचे उपाध्यक्ष जनता की पार्टी, चेतन बहेकार महामंत्री, फिरोज बंसोड अध्यक्ष अनुसचित जाती मोर्चा आघाडी, अनंदा वाढवे जिप सदस्य, दिपाताई चंद्रिकापुरे जिप सदस्य, वैशालीताई पंधरे जिप सदस्य, ममताताई वाढवे जिप सदस्य, सूर्यमणि रामटेके, महामंत्री अनुसूचित जाती मोर्चा, कैलाश दाऊदसरे माजी उपसरपंच, मंगल मस्करे तमुस अध्यक्ष, पुष्पाताई कुवरलाल मेश्राम, किशोर भिवाजी वासनीक ग्राम पंचायत सदस्य, मिथुन भालाधरे ग्राम पंचायत सदस्य, रेखाबाई बिसेन ग्राम पंचायत सदस्य, मंदीप वासनिक संजयजी वासनिक, मदनजी वासनिक, सेवकजी मेश्राम,सिदार्थजी मेश्राम, प्रमदासजी रंगारी, गजाननजी वासनिक, परमानंदजी वासनिक, मनोजजी वासनिक, रितेशजी डोंगरे, मनोजजी बु. वासनिक, भरतलालजी रंगारी, दिलीपजी रंगारी, जितेन्द्रजी गजभिये, भिवरावजी वसानिक, बाबुलालजी वासनिक, श्यामसुंदरजी वासनिक, अजितजी वासनिक, गुलाबजी मेश्राम, मुकेशजी मेश्राम, कमलेशजी सके,मछीदजी खोब्रागडे, व्यकटजी उके, गजेन्द्रजी गजभिये, आकाशजी उके, धुर्वधनजी वासनिक, पूर्षोत्तमजी वासनिक, महेशजी भालाधरे, अशोकजी मानकर, अशोकजी मानकर,कारुदासजी वासनिक, राजेश गेडाम, राजकुमारजी वासनिक, सुर्यकांतजी बोम्बार्डे, अमितजी रंगारी, गौरव खोब्रागडे, संदीप रंगारी,विरेन्द्रजी रंगारी, विश्वासजी वासनिक, अश्विनजी भालाधरे, रत्नादिपजी वासनिक, सागरजी उके, विकासजी गेडाम, बीसरामजी गोरपटे, गंजाननजी नागपुरे, ग्यानीरामजी वासनिक इत्यादी कार्यकर्ते पदाधिकारी व ग्रामस्थ उपस्थित थे.


 

Leave a Comment

और पढ़ें