मनरेगा योजना अंतर्गत बन रहे सड़क में भारी अनियमितता से भड़के चिल्हाटी के नागरिक


  • मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग…

गोंदिया, देवरी, प्रमोद महोबिया, दीं. १६ जून २०२२ : देवरी तहसील में मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों में हर तरफ भ्रष्टाचार , कुप्रबंधन और अनियमितता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे हर एक के हाथों में काम देने के सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कि प्रासंगिकता पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।

देवरी तहसील के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम चिल्हाटी में मनरेगा योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए की लागत से 5 गिट्टी मुरूम कि सड़क का निर्माण शुरू हैं लेकिन निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं होने तथा निजी ठेकेदार द्वारा घटिया दर्जे का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते गांव वालों में भारी असंतोष और नाराजगी है।

उक्त निर्माण कार्य निजी ठेकेदार द्वारा अंदाजपत्र के विपरीत करने , सड़क पर पर्याप्त मुरूम नहीं डालने तथा बोल्डर की बजाय जंगल और नाले के बड़े बड़े पत्थरों को डालने की वज़ह से एक तरफ जहां गांव के रास्तों पर चलना दुर्भर हो गया है वहीं दूसरी तरफ सड़क बहुत ऊंची होने की वजह से बारिश का पानी घरों में घुसने की संभावना ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

गांव कि पुर्व सरपंच तथा गांव वालों ने इस मामले की शिकायत पंचायत समिति देवरी की सभापति अंबिका बंजार से भी कि है तथा न्याय की गुहार लगाई है। संपूर्ण देवरी तहसील में मनरेगा योजना अंतर्गत जारी कार्यों के विषय में लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद इस संबंध में जिला परिषद की चुप्पी पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हैं।


मनरेगा योजना के अंतर्गत बन रहे घटिया दर्जे के सड़क के निर्माण को लेकर गांव वालों में बेहद असंतोष है। निजी ठेकेदार द्वारा पैसे बचाने के लिए इस्टीमेट को नज़र अंदाज़ कर क्रेशर की गिट्टी की बजाय जंगलों और नालों से बड़े बड़े पत्थरों को लाकर डाल दिया गया है और मुरूम तक नहीं डाला गया है जिसके चलते इस सड़क पर आवागमन बहुत मुश्किल हो गया है, सड़क पर बड़े बड़े पत्थरों को डालने की वज़ह सड़क काफी ऊंची हो गई है और बारिश का पानी लोगों के घरों तक घुसना तय है जिसके चलते गांव वालों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैl

  •  विमला बाई बाड़ाबाग , पुर्व सरपंच, ग्राम चिल्हाटी

सड़क निर्माण के अंदाजपत्र (इस्टिमेट) में बाहर से पत्थरों को जमा करके डालने का प्रावधान है जिसकी वजह से उक्त सड़क में बड़े बड़े पत्थर डाले गए हैं। चिल्हाटी गांव के नागरिकों ने सड़क निर्माण के विषय में सभापति महोदया से मिलकर चर्चा की है और जांच के बाद गड़बड़ी पाएं जाने पर इसे सुधारा जाएगा.

  • विवेक बिसेन , अभियंता, मनरेगा विभाग, पंचायत समिति, देवरी

 

Leave a Comment