प्रतिनिधी / गोंदिया, दी. 12 डिसेंबर : जनता की पार्टी ( चाबी संघठन ) द्वारा गांधी प्रतिमा में श्री संत संताजी जगनाडे महाराज इनकी जयंती पर आयोजित शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही श्री संत संताजी महाराज इनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. शोभायात्रा में सभी समाजबंधुओं के स्वागत में शिवजी शर्मा, बेबीजी अग्रवाल, दीपकजी बोबडे, मोन्याजी नागदवने, धर्मेंद्र डोहरे, राहुल यादव, विवेक मिश्रा, राजूजी वंजारी, अनिल हुंदानी, अभय मानकर, आशीष ठकरानी, सुभाष मूंदड़ा, मुकेश हलमारे, अनिल शरणागत, अहमद मनियार, सौरभ चौरसिया, धरमू मानकर, जय भोयर, मंथन चौहान, आकाश अग्रवाल, अंतू लिल्हारे, संस्कार इंडानी, सागर चौहान, दिलीप यादव व सभी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Author: Maharashtra Kesari News
Post Views: 81