गोंदिया, दि. 25 ऑक्टोंबर : शारदीय नवरात्री नवमी के उपलक्ष पर गोंदिया निवासी जनकराज गुप्ता के निवासस्थान पर माँ के भंडारे का आयोजन किया गया था। इस शुभ अवसर पर सौ. वर्षाताई पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने माताजी का पूजन कर आशीर्वाद लिया व महाप्रसाद वितरित करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया।
सौ. वर्षाताई पटेल ने श्री श्री नवदुर्गा उत्सव समिती रेलटोली में माँ दुर्गाजी के दरबार में भेट देकर माँ जगत जननी जगदम्बा के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया व माँ भवानी सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, इस शुभकामनाओं के साथ नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी माता के भक्तगणों को बधाई दी।
सौ वर्षाताई पटेल के साथ सर्वश्री राजेंद्र जैन, जनकराज गुप्ता, हरगोविद चौरसिया, मृत्युंजय सिंग, सचिन शेंडे, शिवगोविंद चौरसिया, जिम्मी गुप्ता, भैय्यू चौबे, रौनक ठाकुर, लखन बहेलिया, रमेश लिल्हारे, मुकेश बघेले, रमेश नेवारे, गुड्डू नेवारे, विनोद तापसेलवार, सन्नी खुराना, गुड्डू तोमर, राधेश्याम लिल्हारे, जीतू नाईक, योगेश सोलंकी, दिलीप सलुजा, बिट्टू अरोरा, आलोक द्विवेदी, संदिप खुराना, मोनु अरोरा, रिंकू चौरसिया, अंश चौरसिया, भरत चौरसिया, तनू चौरसिया सहीत बहुसंख्या में भाविक भक्त उपस्थित थे l