भूमिपूजन करना हमारा उद्देश्य नही, उस माध्यम से जनता की समस्या जानने का मुख्य उद्देश्य – विधायक विनोद अग्रवाल


  • ७४ करोड़ ६० लाख रुपयों के विविध विकासकार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह संपन्न.

प्रतिनिधी/गोंदिया, दि. 19 ऑक्टोंबर : विगत अनेक दिनों से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में करोडो रूपये के निधी के लागत के विकासकार्य के भूमिपूजन विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न हो रहे है. भूमिपूजन और लोकार्पण के इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की, भूमिपूजन करना हमारा उद्देश्य नही, उस माध्यम से जनता की समस्या जानने का मुख्य उद्देश्य है और इस माध्यम से जनता अपनी समस्या से अवगत कराते है और हमारे जनता की पार्टी का मुख्य उद्देश्य है जनता तक पहुंचकर उनकी समस्याओ को प्राधान्य देकर समस्या का निराकरण करना और हम जाती विशेष, पक्ष विशेष का राजकारण कभी भी नही करते हम सभी धर्म सभी जाती के हित में कार्य करते है और हमने गल्ली से लेकर दिल्ली तक जनता की समस्याओ के लिए प्रयत्न किए है और निरंतर हम प्रयत्न करते रहेंगे ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा.

हाल ही में अनेक भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमे सहजता एवं सरलता से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में ७४ करोड़ ६० लाख रुपयों के लागत से ग्राम ईरी में १४.५१ करोड़, ग्राम नवरगाव खुर्द में ३.१७ करोड़, ग्राम लहिटोला में १२.९४ करोड़, ग्राम लोहारा में ६.०३ करोड, गिरोला (पा.) में ९.७५ करोड एवं ग्राम घिवारी में २८.२० करोड रुपयों के कार्यो का समावेश है. विकास कार्यो में सिमेंटमार्ग, बळकटीकरण, सौंदर्यीकरण, नाली बांधकाम, स्मारक सुशोभीकरण, बोरवेल जैसे कार्यो का समावेश है.

कार्यक्रम के दौरान अनेक नागरिकों ने जनता की पार्टी चाबी संघठन में प्रवेश कर जनसेवा का संकल्प लिया. सभी का दुपट्टा पहनाकर जनसेवा का संकल्प लेने हेतु अभिनंदन किया. प्रवेशकर्ता के तौर पर संतोष नीलकंठ ठाकरे ग्राम पंचायत (सदस्य ) गिरोला साथ ही गोविन्द गनुसाव सोनवाने (सामाजिक कार्यकर्त्ता ) गिरोला और अन्य लोगो ने पार्टी प्रवेश किये.

दरम्यान विधायक विनोद अग्रवाल, भाऊराव उके अध्यक्ष जनता की पार्टी, सभापती कृउबास, गोंदिया, सभापती मुनेश रहांगडाले, छत्रपाल तुरकर तालुकाध्यक्ष जनता की पार्टी, चैतालीसिंह नागपुरे महिला तालुकाध्यक्ष, शांताताई देशभ्रतार जिप सदस्य, अनंदा वाढीवा गटनेता जि.प गोंदिया, वैशालीताई पंधरे जिप सदस्य,दीपा चंद्रिकापुरे, जिप सदस्य, ममता वाढवे, जिप.सदस्य,सुंदरलाल नागपुरे, भुवनलाल नागपुरे, पस सदस्य, जिप प्रमुख,पांढराबोडी,ललित खजरे युवा मोर्चा महामंत्री, ब्रिजलाल तुरकर पस.प्रमुख, ओमेश्वर बघेले, उपसरपंच, जितेंद्र चुलपार सदस्य, भगवानदास सोनवाने सदस्य, रिना नागपुरे सदस्य,राशिका चुलपार, जिजाबाई चुलपार, सत्यशिला बिसेन, वंदना चुल्पार,कन्हैयालाल चचाने तमुस अध्यक्ष शिशुकलाबाई ठाकरे, महेश शहारे, सरिताताई बघेले, राजेश तुरकर, मोहनलाल तुरकर, टिटूलाल लिल्हारे महामंत्री, चेतन बहेकार महामंत्री, कमलेश सोनवाने महामंत्री, प्रभाकर ढोमने महामंत्री, रामराज खरे महामंत्री, दिलीप मुन्डेले महामंत्री, जितेश टेंभरे संचालक कृउबास, गोंदिया, धनंजय तुरकर कृउबास, गोंदिया, ओमेश्वर चौधरी कृउबास, गोंदिया, राधाकिसन ठाकुर कृउबास, गोंदिया, मुरली नागपुरे कृउबास, गोंदिया, श्यामकलाबाई पाचे कृउबास, गोंदिया, कौशलबाई तुरकर कृउबास, गोंदिया,

सरिता राजेंद्र मसे सरपंच नवरगाँवखुर्द, राजू ब्राम्हणकर जिप.प्रमुख आसोली, रोशन पाथोड़े, पस प्रमुख दत्तोरा, शैलेंद्र चौरे उपसरपंच, राधेश्याम कोठेवार, रामेश्वरी पटले, कैलाश सुरसाउत मीना मेश्राम, अनिता कांबडे, प्रणिता पाटील, विजया कापसे, कुवरलाल मसे, तमुस अध्यक्ष, नमिता तेढा माजी सरपंच, अनिता पटले, माजी सरपंच, शिवानंद पटले, प्रमुख कार्यकर्त्ता, दीपक वर्मा प्रमुख कार्यकर्त्ता, अरुण मेश्राम युमो अध्यक्ष, दिलीप पटले, गिरोला के कार्यक्रम में शशीबाई कटरे, पस.सदस्य सरपंच, शांताताई देशभ्रतार जिप सदस्य, प्रदीप न्यायकरे उपसरपंच, देवानंद गडपायले सरपंच, छायाबाई कटरे पस सदस्य, आसोली, लक्ष्मी तरोने जिप सदस्य, मीनाक्षी बारलिंगे, तसेच सरपंच व उपसरपंच, सभी ग्राम पंचायत सदस्य तथा गाँव के प्रमुख कार्यकर्त्ता, नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.


 

Leave a Comment

और पढ़ें