अर्जुनी मोर. : दी. 29 ऑगस्ट : अर्जुनी मोरगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिती के सभापती यशवंत परशुरामकर ने आज 28 ऑगस्ट को खासदार प्रफुल पटेल के कार्यालय, गोंदिया में चर्चा में बताया की उनका सदैव खासदार प्रफुल पटेल के नेतृत्व पर विश्वास है और विकास कार्यो के लिए अपने क्षेत्र में वो कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पुर्व आमदार राजेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, तालुका अध्यक्ष लोकपाल गहाणे, रविकांत बोपचे युवा नेता किशोर तरोणे भी उपस्थित थे । यशवंत परशुरामकर ने आज 28 ऑगस्ट को पक्ष का शपथ पत्र भी भरकर मुंबई प्रेषित किया ।
Author: Maharashtra Kesari News
Post Views: 53