- अफवा सुनकर यात्री कुदे, दुसरी ट्रेन की चपेट मे आकर अनेको की हुई मौत.
मुंबई, न्युज एजंशी, ता. 22 जनवरी – जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा- तफरी का माहौल हो गया जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 8-10 लोग घायल हो गए, घटना आज ता. 22 जनवरी को श्याम 5 बजे के आस पास घटी एन.डी. टीव्ही ने दि जाणकारी के नुसार हादसे के बाद गांव के लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया है. साथ स्थानीय थाने के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं. .यहां के लोगों ने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.
रेलवे अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने के बाद कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है. जलगांव जिले में चेन खींचकर पटरियों पर उतरे एक ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा है. जिला प्रशासन और रेलवे की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. डीएम आयुष ने कहा का कि आपदा बचाव टीम को भेज दिया गया है. स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. एंबुलेंस को भेजा गया है. साथ ही 3 अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है. अंधेरा होने के कारण राहत बचाव कार्य में समस्या आ रही है.
https://x.com/maharashtrakes1/status/1882066685576020080?t=N-0-10CvwoSqjdZX5KkLPQ&s=09
महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण रेल दुर्घटना हुई, जहां पचोरा और जलगांव स्टेशन के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिसके कारण कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुछ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से मुंबई आ रही थी. इसी दौरान कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे. इस दौरान, दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आ गए. ट्रेन में ‘ACP’ यानी अलार्म चेन पुलिंग भी की गई थी. लेकिन चेन पुलिंग के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे अधिकारियों से इस बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जलगांव जिले में एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. भुसावल रेलवे मंडल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. मंडल रेल प्रबंधक भुसावल और रेलवे की मेडिकल टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं. इसके साथ ही रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर और स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
रेलवे अधिकारी ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. एसीपी हुआ और लोग ट्रैक पर आ गए. तभी कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया. यह आग थी या कोई अन्य अफवाह, हम जांच इसकी जांत रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि ट्रेन में कोई आग नहीं थी.
पुष्पक ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने इसे अत्यंत दुखद और हृदय विदारक घटना करार दिया. सीएम योगी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.