आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता रोहित बनोठे इनके हस्ते ध्वजारोहण संपन्न. 


प्रतिनिधि / सालेकसा, दि. 16 ऑगस्ट : ग्राम पंचायत कावराबांध अंतर्गत मोहाटोला जिला परिषद स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा उपक्रम सफल रूप से संपन्न हुआ। जहां इस बार ध्वजारोहण का मान सामाजिक कार्यकर्ता रोहित बनोठे इन्हें दिया गया।

तो आंगनवाड़ी स्थित ध्वजारोहण का मान प्रेमिका बनोठे इन्हें दिया गया। स्कूल के परिसर में 200 से भी अधिक पौधारोपण कर उन्हें विशाल वृक्ष बनाने के पीछे रोहित इनका योगदान है, साथ ही में जब भी स्कूल को किसी भी तरह से मदत की आवश्यकता होती है उस समय पर स्वयंस्पूर्ति से रोहित स्कूल के मदद के लिए तत्पर रहते हैं। उनके इसी कार्य की सराहना करते हुए शाला व्यवस्थापन समिति की ओर से रोहित इन्हें ध्वजारोहण करने का अवसर दिया गया।

स्कूल के मुख्याध्यापक भुवनेश ठाकरे इन्होंने स्कूल परिसर में लगाए गए पौधे आज विशाल वृक्ष हो गए हैं जिसका श्रेय रोहित इन्हें जाता है ऐसे रहते हुए उपस्थित छात्रों को वृक्षारोपण का महत्व और सामाजिक दायित्व का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष के स्थान पर प्रह्लाद बनोठे विराजमान थे, मुख्यध्यापक भुवनेश ठाकरे शिक्षिका गीता चौधरी, साला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष दिनेश दमाहे, विमलाबाई बनोठे, अंगणवाडी सेविका लोवंतीबाई बनोठे, गांव के नागरिक एव स्कूल के छात्र उपस्थित थे।


 

Leave a Comment

और पढ़ें