भाजपा प्रत्याशी लाडले भाई विनोद अग्रवाल का प्रत्येक ग्राम में दिल खोलकर स्वागत.

  • शून्य कृषि बिजली बिल, कृषि गोदाम, महिला भवन, स्वास्थ्य केंद्र, चौड़ी सड़कें और लाडली बहन योजना पाकर ग्राम समृद्धि की ओर.

गोंदिया, दि. 11 नोव्हेंबर : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के चुलोद, नवरगाँव खुर्द, दतोरा, गुदमा में महायुति से भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल की नुक्कड़ सभाओं में लाडली बहनों और अन्नदाताओं ने दि. 10 नोव्हेंबर को उत्स्फूर्त होकर उपस्थिति दर्ज की। लाडले भाई और जनता के आमदार के आगमन पर बहनों से पुष्प गुच्छ का वर्षाव कर, विजयी तिलक लगाकर दिल खोलकर स्वागत किया।

बहने आज लाडली बहन योजना से आर्थिक आधार मिलने पर खुश है। हमारे किसान भाई को साल में 12 हजार किसान सन्मान निधि मिलने पर, एवं धान को 20 हजार बोनस मिलने पर खुश है। ये खुशी आगे और बढाने बहनो को 2100 रुपये देने एवं किसान भाइयों को साल में 15 हजार रुपये सन्मान निधि देने का वादा हमारी सरकार ने किया है। सरकार ने कृषि बिलो को जीवनभर के लिए माफ कर दिया है। युवाओं और युवतियों को शिक्षा हेतु ग्राम में वाचनालय मिलने से खुश है। चौड़ी सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र, कॄषि गोदाम आदि मिलने से ग्राम की उन्नति हुई है।

आगामी सरकार में हम घरेलू बिजली बिलों पर 30 प्रतिशत सब्सिडी देकर घरेलू बिजली बिल कम करने का कार्य करेंगे। राज्य में महायुति की सरकार पुनः स्थापित करने गोंदिया में कमल को विजयी बनाने, इतिहास बनाने का आशीर्वाद विनोद अग्रवाल ने मांगा।

Leave a Comment

और पढ़ें