- महायुति की सरकार पुनः आयेंगी, लाडली बहनों को, वृद्ध, निराश्रितों 2100, किसानों को प्रतिवर्ष 15 हज़ार बोनस, जीरो कृषि बिल, कर्जमाफी सहित अनेक योजनाओं की गारंटी.
गोंदिया, दि. 11 नोव्हेंबर । महायुति से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक विनोद अग्रवाल ने काटी, बाजारटोला, बघोली, पुजारीटोला, में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर कहा- 2019 में जिस कांग्रेसी नेता ने हमारी सजी हुई थाली जबरन छीनने का कार्य किया था, उस थाली छीनने वाले को सबक सिखाकर जनता ने उसकी विधायकी छीनकर घर बैठाने का कार्य किया। अब वो पलटूराम नेता फिर आखरी चुनाव बोलकर गली गली घूम रहे है, ऐसे लोगों को अब जनता परमानेंट घर बैठायेगी ये इन सभाओं से स्पस्ट हो गया है।
महायुति से भाजपा प्रत्याशी ने आगे कहा- हमनें मात्र पांच सालों में आम नागरिकों के आंसू पोछने का कार्य किया। जो पहले कभी नही हुआ वो करने का प्रयास किया। मेरे जनप्रतिनिधित्व काल में हमनें किसी अन्नदाता का विद्युत कनेक्शन कटने नही दिया, श्रावण बाल, संजय गांधी निराधार योजना का लाभ उठाने वाले को पहले हयात का, उत्पन्न का दाखला देना पड़ता था, 25 साल का बेटा होने पर दिव्यांग, निराश्रित, बहनो को संजयगांधी, श्रावण बाल योजना का लाभ मिलना बंद हो जाता था, पैसे भी कम मिलते थे, पर हमनें प्रयास कर, सरकार से आग्रह कर 25 साल की शर्त रद्द कराये, दाखलों की शर्त रद्द कराये, और निराश्रित, निराधार दिव्यांग, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह बढाकर दिलाने का प्रयास किया। अब सरकार आएगी तो इस राशि को बढ़ाकर 2100 देने का वादा सरकार ने किया है। इतना ही नही लाडली बहनो को भी 1500 की बजाए अब 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
जनता के आमदार ने कहा, जो 27 साल में नही हुआ वो सिर्फ पांच साल में हुआ है। एक निर्दलीय विधायक ने पूरी ताकत लगाकर अपनी जनता के लिए इतना करने का प्रयास किया है। अब तो मैं भाजपा के कमल से हूँ। अब छप्पर फाडकर माँ लक्ष्मी हमारे क्षेत्र में सुख समृद्धि लेकर आएगी ये विश्वास व्यक्त करता हूँ। बस 20 नवम्बर को आपके आशिर्वाद की जरूरत है। झूठो को घर बैठाने कमल खिलेगा, इतिहास बनेगा और गोंदिया का चौगुनी रफ़्तार से विकास बढ़ेगा ये वादा है।
नुक्कड़ सभाओं में महायुति प्रत्याशी के साथ पूर्व जिप अध्यक्ष नेतरामभाऊ कटरे, पूर्व नप अध्यक्ष अशोकभाऊ इंगले, नंदू भाऊ बिसेन, पंस सभापति मुनेश रहांगडाले, छत्रपाल तुरकर, धनंजयभाऊ तुरकर, नरेंद्र जी तुरकर, मीनूजी बडगुजर, योगराजजी रहांगडाले, पूर्व पंस सभापति रेखाबाई लिल्हारे, जिप सदस्य नंदाताई वाढीवा, पंस सदस्य जितेश्वरी ताई रहांगडाले, पंस सदस्य शशिकलाताई कटरे, सरपंच कौशलताई तुरकर, सरपंच रानूताई तुरकर, अनिल जी मते, शिव भोयर, ज्ञानचंद जमईवार, आसिफ शेख, निर्मलाबाई चौहान, गनवीर जी,अतीत जी तुरकर, नरेंद्र असाटी, सुरेंद्र असाटी, लोटन जी डोडरे, रमेशभाऊ श्रीपात्रे, साजिद भाई, कलाम भाई, आदि सहित अनेक ग्रामो के नागरिक व पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही।