धान ख़रीदी केंद्र का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन कें हस्ते उद्घाटन संपन्न.


गोंदिया, दी. ३० नोव्हेंबर : सेंट्रल कृषक सेवा सहकारी संस्था द्वारा आज ३० नोव्हेंबर को पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के शुभ हस्ते कटंगी कला में शासकीय आधारभूत धान ख़रीदी केंद्र का शुभारंभ हुआ l इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा की, सांसद प्रफुल पटेल ने किसानो को धान का बोनस देने के विषय में शासन शीतकालीन अधिवेशन में घोषणा करें यह मांग की है l बोनस के विषय में सांसद प्रफुल पटेल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, वित्तमंत्री अजितदादा पवार, अन्न व् पुरवठा मंत्री छगन भुजबल से सकारात्मक चर्चा हुई । धान ख़रीदी केंद्रों पर किसानो को परेशानी ना हो एवं वजन में गड़बड़ी व अन्य शिकायत नही आना चाहिए यह संस्था ध्यान रखे व केवल किसानो का धान ख़रीदी हो l

धान खरेदी केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में सर्वश्री राजेंद्र जैन, मदन चिखलोंढे, रमेश गौतम, अखिलेश सेठ, निरज उपवंशी, सदाशिव वाघाडे, बाबा पगरवार, धनलाल नागपुरे, टिटुलाल लिल्हारे, मोहिनीताई वराडे, मालतीताई नागपुरे, मुमताज खान, तरासनबाई पतेह, राजेश नागरीकर, सचिन बड़गुजर, घनश्याम लिल्हारे, नरेश नागरीकर, जितेश टेंभरे, सुनील पटले, सियाराम मंडले, राजेश ठाकरे, नामाजी राणे, राजु महारवाड़े, मंगलजी ठाकरे, भरत पतेह सभी उपस्थित किसान भाईडवरे, सहीत संचालक मंडल व किसानभाई उपस्थित थे l


 

Leave a Comment

और पढ़ें