गोंदिया, 18 नोव्हेंबर : श्री मारवाडी युवक मंडल, गोंदिया व्दारा दीपावली स्नेह मिलन, मेधावी छात्रो का सत्कार व अन्नकुट प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन 17 नोव्हेंबर को किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ। इस समारोह मे मेधावी छात्रो का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सत्कार किया गया l इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने सभी को दीपावली एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी व आगे कहा की दीपावली का त्यौहार हमारे जीवन को प्रकाशमय कर सुख एवं समृद्धि को बढ़ावा देता है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुखता से पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश गोयल, श्री मारवाड़ी युवक मंडल अध्यक्ष महेश गोयल, श्री राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्ष सौ. रश्मि खंडेलवाल, श्री अग्रसेन स्मारक समिति अध्यक्ष हेमेंद्र पोद्दार, श्री राजस्थानी ब्राह्मण सभा अध्यक्ष आनंद पुरोहित,श्री खंडेलवाल युवक मंडल अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, श्री दिगम्बर खंडेलवाल जैन समाज अध्यक्ष देवेंद्र अजमेरा, श्री राजस्थानी सेन समाज अध्यक्ष गोविंद सुलोधिया, श्री मैढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष महेश जालु,मंडल सचिव रितेश अग्रवाल, केतन तुरकर कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एवँ आभार प्रदर्शन श्री मारवाड़ी युवक मंडल, ट्रस्ट बोर्ड सदस्य अपूर्व अग्रवाल, रौनक ठाकूर सहीत बहुसंख्या मे समाज बांधव उपस्थित थे l