गोंदिया, दि. 25 ऑक्टोंबर : धार्मिक नगरी गोंदिया में शारदीय नवरात्री के पावन पर्व पर शहर के विविध स्थानो पर नवरात्रोत्सव बडी धुमधाम से मनाया जा रहा हैं l इस दौरान श्री सार्वजनिक जय माँ नवदुर्गा उत्सव समिती, मामा चौक व्दारा जागरण, माँ आदिशक्ती रास गरबा संगठन व दामिनी रास गरबा उत्सव व्दारा भव्य रास गरबा का आयोजन किया गया l इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने माँ दुर्गाजी की महाआरती कर माँ शेरावाली के जयकारे लगाये।
इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने कहा कि, सामाजिक व संस्कृति की धरोहर को संजोकर रखने हेतु ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है l नवरात्री के पावन पर्व पर जगत जननी माँ भवानी सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, इस शुभकामनाओं के साथ नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी माता के भक्तगणों को बधाई दी।
इस अवसर पर सर्वश्री पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन, देवेंद्रनाथ चौबे, शैलेश चतुर्वेदी, राम पुरोहित, नानू मुदलियार, पोलिस निरीक्षक किंजळे, राज विश्वकर्मा, राकी नायक, सविता मुदलीयार, मैथिली पुरोहित, रौनक ठाकूर सहीत बहुसंख्या में भाविक भक्त उपस्थित थे l
