200 विद्यार्थियों के क्षमता वाला ओबीसी छात्रावास का होगा निर्माण – विधायक विनोद अग्रवाल


  • इमारत निर्माण होने तक किराये की इमारत लेकर ओबीसी छात्रावास शुरू करने के दिये निर्देश… 

गोंदिया, ता. 15 ऑक्टोंबर : अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के छात्रों के लिए गोंदिया मुख्यालय में छात्रावास की सुविधा नही होने से यहां निम्न व उच्च शिक्षा ग्रहण करने दूरदराज से आने वाले छात्र और छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ओबीसी छात्र-छात्राओं की इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल गंभीर है।

हाल ही में उन्होंने सरकार में सहकारिता, ओबीसी और बहुजन कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री तथा राजस्व मंत्री से चर्चा कर गोंदिया शहर में 100 लड़को व 100 लड़कियों के ओबीसी छात्रावास की मांग की है। इस मामले पर मंत्रालय स्तर पर हरी झंडी मिल चुकी है तथा जल्द ही गोंदिया में ओबीसी छात्रों के लिए छात्रावास इमारत का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

कुछ दिनों पूर्व ही विधायक विनोद अग्रवाल ने जिलाधिकारी गोंदिया चिन्मय गोतमारे के साथ बैठक लेकर ओबीसी छात्रावास के निर्माण को लेकर चर्चा की। चर्चा में बताया गया कि गोविंदपुर क्षेत्र में छात्रावास के लिए भूमि चयनित की गई है। जिसकी प्रकिया पूर्णतः की ओर है।

विधायक विनोद अग्रवाल ने बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि, जब तक छात्रावास इमारत के भूमि व निर्माण को लेकर प्रकिया पूरी नही होती, तब तक ओबीसी छात्र छात्राओं हेतु किराए की इमारत पर छात्रावास शुरू कर विद्यार्थियों को सहुलियत प्रदान की जाए।


 

Leave a Comment

और पढ़ें