- पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार तथा विधायक विनोद अग्रवाल का माना आभार
प्रतिनिधी/गोंदिया, दि, 24 अगस्त : सरकार की ओर से आम लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की जाती हैं. सरकारी योजनाओं की जानकारी तालुका के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए इन योजनाओं का लाभ गोंदिया तालुका श्रावणबाल के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हाल ही में संजय गांधी समिति का गठन किया गया है। जिसमे तालुकाध्यक्ष पद पर छत्रपाल तुरकर इनकी नियुक्ती की गई है और सदस्य के पद पर चैतालीसिंह नागपुरे, लखन हरिनखेड़े, चेतन बहेकार, नितेश गडपायले, सुरेश गेडाम, अर्जुन नागपुरे, राजु ठाकरे, टिकाराम भाजिपाले, जगतराय बिसेन इनकी नियुक्ती की गई है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जनता की पार्टी ( चाबी संगठन ) के कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं दी है. साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार तथा विधायक विनोद अग्रवाल का आभार माना है.
