पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के जन्मदिवस पर दिव्यांगजनों को साहित्य वितरण


गोंदिया, दि. 10 ऑगस्ट : 08 ऑगस्ट रोजी अपने शुभ दिन की शुरुवात संत मुनिश्री दिगंबर जैन संत मुनिश्री 108 प्रणित सागर जी महाराज व मुनिश्री 108 निर्मोही सागर जी महाराज का आशीर्वाद व पाल चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में माथा टेक कर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने आशिर्वाद ग्रहण कर किया।

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के जन्मदिवस पर आयोजित एन. एम. डी (नमाद) महाविद्यालय के सभागृह स्थित कार्यक्रम में सुबह से बधाई देने वाले प्रशसंकों का ताता लगा रहा।

एनएमडी कॉलेज परिसर के सभागृह में जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इनमें श्री राजेन्द्र जैन के हस्ते दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल, बैसाखी आदि प्रदान की गई l श्री जैन के प्रशसंकों द्वारा प्रयास बहुउद्देशीय सेवा संस्था के माध्यम से महा रक्तदान शिविर का आयोजन कर सेकडो रक्तदाताओं व्दारा जरूरतमन्दों के लिए रक्तदान संकलन किया गया।

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय नेता व सांसद श्री प्रफ़ुल पटेलजी, उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवारजी, श्री सुनील तटकरेजी, गोंदिया शिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती वर्षाताई पटेल ने फोन से बधाई दी, वही गोंदिया भंडारा जिले से पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, प्रसंशकों, समाजसेवी संस्थाओं, शिक्षकों, मित्रमंडली, पत्रकार बंधु, गोंदिया शिक्षण संस्था के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अन्य पार्टियों के शुभचिंतकों ने बधाई दी।

श्री जैन के जन्मदिवस पर जिल्हे के अन्य तहसील के विभिन्न स्थानों में महाप्रसाद, फल वितरण, शालेय विद्यार्थीओ को किताबों का वितरण व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके स्वस्थ्य व दिर्घायु की कामना की।

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने जन्मदिन की शुभकामना देने वाले सभी का आभार मानते हुए क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहने की वचनबध्दता दी तथा परिसर के नागरिको का स्नेह सदैव इसी प्रकार से उन पर बना रहे एैसी आशा व्यक्त की l


 

Leave a Comment

और पढ़ें