भारी बारिश के बावजूद गोंदिया में तिरंगा सम्मान यात्रा में दिखा जबर्दस्त उत्साह


गोंदिया, दिनांक – १९ ऑगस्ट २०२२ : भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शहर के सभी धर्मो व समाजों के साथ मिलकर गोंदिया अमृत महोत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा व सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। विशेष बात यह रही कि इस यात्रा में केवल एक ही तिरंगा ध्वज लिया गया था जिसे हर एक निश्चित दूरी पर शहर के विभिन्न धर्मों, समाजों व संगठनों के प्रतिनिधियों को एक-एक करके आपस में हस्तांतरित किया गया। गौरतलब है कि रविवार सुबह हो रही भारी वर्षा के बावजूद तिरंगा सम्मान यात्रा में सैकड़ों शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। भारी वर्षा के दौरान भी तिरंगे के पीछे चलते हुए सैकड़ों नागरिकों की भीड़ द्वारा भारत माता की जय व वंदे मातरम् के गगनचुंबी नारों ने शहर को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। तिरंगा सम्मान यात्रा के लिए कार्यक्रम के शुरुआती स्थल शंकर चौक से झूलेलाल गेट तक की गई सजावट व यात्रा में शामिल कई समाजों के नागरिको द्वारा पहनी गयी पारम्परिक वेशभूषा विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

‘तिरंगा सम्मान यात्रा’ सिंधी कॉलोनी स्थित शंकर चौक से शुरू होकर झूलेलाल गेट, भवानी चौक, चांदनी चौक, ईसरका मार्केट, दुर्गा चौक, सर्राफा लाइन, गोरेलाल चौक, सिटी पुलिस स्टेशन, गाँधी प्रतिमा, गुरुनानक गेट, जयस्तंभ चौक, बाबासाहब अंबेडकर चौक, नेहरू चौक का भ्रमण करते हुए इंदिरा गाँधी स्टेडियम परिसर पर सामूहिक राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई।

रविवार, 14 अगस्त सुबह लगभग 8:30 बजे शंकर चौक पर जिलाधिकारी श्रीमती नैना गुंडे द्वारा ससम्मान तिरंगा पकड़कर यात्रा शुरू की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार कुछ दूरी चलने के बाद जिलाधिकारी द्वारा तिरंगे को मंगलम मूक-बधिर शाला के बच्चों के दल के प्रतिनिधि को सौंपा गया। जिसके बाद कुछ दूरी पर उपस्थित दिव्यांगों के प्रतिनिधि को तिरंगा सौंपते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया गया। तिरंगा हस्तांतरण की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पहले से तय एक निश्चित दूरी पर एक-एक करके सिंधी समाज, किन्नर समाज, पोवार समाज, ब्राह्मण समाज, सेन समाज, लोहार समाज, यादव समाज, चौरसिया समाज, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन, दिगंबर जैन समाज, श्वेताम्बर जैन समाज, मुस्लिम समाज, सिटी पुलिस, बंगाली समाज, गुजराती समाज, लायंस क्लब, राजपूत समाज, सिख समाज, साइकिलिंग संडे ग्रुप, तेलुगू समाज, सोनार समाज, सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति, महिला शक्ति, पालावरची शाला के बच्चों की प्रतिनिधि छात्रा को तिरंगा सौंपा गया। अंतिम पड़ाव में छात्र द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिल पाटिल को तिरंगा सौंपा गया जिनके द्वारा नेहरू चौक-स्वर्गीय इंदिरा गाँधी स्टेडियम परिसर में तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। समापन स्थल पर शहर के हर समाज व धर्म के हजारों नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया।

तिरंगा सम्मान यात्रा व सामूहिक राष्ट्रगान के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय के आपत्ति व्यवस्था विभाग, ट्रैफिक पुलिस, सिटी पुलिस, नगर परिषद के अग्निशमन विभाग, तहसील कार्यालय शामिल है। जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी श्री राजन चौबे द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। सिंधी जनरल पंचायत युवा समिति के युवा कार्यकर्ताओं ने पूरी यात्रा के दौरान तिरंगे के इर्द-गिर्द घेरा बनाकर व्यवस्था बनाने में अपनी सेवाएं प्रदान की। फ्यूचर इंस्पायर,, गौरव फोटोग्राफी, विक्की स्टूडियो द्वारा फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी से संबंधित सेवाएं प्रदान की गई। साथ ही सिंधी मनिहारी पंचायत व वैशाली गारमेंट्स द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम से संबंधित मीटिंग के लिए भवन उपलब्ध कराने की सेवा प्रदान की गई। यात्रा में शामिल शहर के विभिन्न धर्मों व समाजों के अलावा तिरंगा यात्रा में इंडियन मेडिकल असोसिएशन, प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया, गोंदिया ट्रैकिंग क्लब, आधार महिला संगठन, वामा सुरक्षा दल, सुतार समाज, नाभिक समाज आदि अन्य असंख्य संस्थाएँ व नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोंदिया अमृत महोत्सव समिति के राजकुमार नोतानी, अपूर्व मेठी, दिलीप जैन, हर्षल पवार, प्रेम चंदवानी, राजू चावला, दलजीतसिंह खालसा, दिलीप कुंगवानी, उत्पल शर्मा, जियन्दराम आयलानी, सागर अग्रवाल, गौरव भागवानी, टिकेश मस्करे, उमंग पलन, गिरीश गोलानी, आदेश शर्मा, करन डोडवानी, अमर रामानी, तरुण चौधरी, विनय अनवानी, आशीष ज्ञानचंदानी, सुनील चावला, प्रशांत वडेरा, रोशन मंगतानी, तरुण मनुजा आदि अन्य ने प्रयास किया।

तिरंगा सम्मान यात्रा को मिले भरपूर प्रतिसाद व इसमें शामिल लोगों के उत्साह को देखते हुए इससे हर साल के लिए नियमित करते हुए अगले साल इस यात्रा को और बढ़ें और बेहतर रूप से करने की इच्छा कार्यक्रम की आयोजक गोंदिया अमृत महोत्सव समिति वह यात्रा में सहभागी बनें सभी समाजों ने जताई है।


 

Leave a Comment