कुलदीप पटले सरपंच इनके हस्ते नगदी 2000 की आर्थिक मदत.


गोंदिया, दिंनाक: 18 ऑगस्ट 2022 : दो दिन से आ रहे मूसलाधार बारिश की वजह से गर्रा बु. के राधेलाल बिसेन इनके जानवर का गोठा गिरने की वजह से 3 जानवर जगह पर ही मर गए इस उपलक्ष में ग्राम के सरपंच कुलदीप पटले इनके द्वार दवाखाना से डॉक्टर द्वारा पंचनामा कराया और उन्हें कुलदीप पटले सरपंच इनके हस्ते नगदी 2000 की आर्थिक मदत की गई और शासन से भी उन्हे आर्थिक सहयोग दिलाने में प्रयासरत रहेंगे करके आश्वस्त किए पंचनामे कराते वक्त कुलदिप पटले सरपंच, वासनिक सर (डॉक्टर ), धांडे सर (ग्राम विकास अधिकारी) गणेश तुरकर (त. मु. स.अध्यक्ष,आशीष,  मिश्रा (उपसरपंच), गमचंद तुरकर ग्रा. पं.सदस्य, मनोज बोरकर, सुरेश कुथीरकर राजेश सोनवाने, रवीचंद तिघारे, योगराज बिसेन, सतीश बरडे, जीतेश मेहर, सचिन सोनवाने, चैनलाल ठाकरे व उपस्थित ग्रामवासी थे ।


 

Leave a Comment