विधायक विनोद अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर एसडीओ, तहसीलदार, अप्पर तहसीलदार कृषि अधिकारी को दिया निर्देश


प्रतिनिधि /गोंदिया ; पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले में 200% बारिश हुई है और इस बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को साथ ही शहर के अन्य इलाकों में काफी नुकसान हुआ है जिसमें भारी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचा है और कई किसानों की फसलें पानी में पूर्ण रूप से डूब गई है असल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है इसमें पूर्ण रूप से नुकसान हो गया है और भारी बारिश से फसल को भी 100% नुकसान होगा। साथ कई रगों में पानी पूर्ण रूप से भर चुका है जिससे फसल पर दुष्परिणाम होंगे और उत्पादन की क्षमता कम होंगी । क्षेत्र के कई इलाकों पानी संचित होने से उजाला की फसल का भी 50 प्रतिशत नुकसान होना तय है । इसमें तो सभी किसानों को मदद करना अनिवार्य है अन्यथा किसानों को भारी नुकसान करना पड़ेगा । इस विक्रमी बारिश में कई लोगों के घर ध्वस्त हो चुके हैं तो कई लोगों की दीवारें और छाते भी पूर्ण रूप से मिट्टी में तब्दील हो गई है ।

पालतू जानवरों के गोठे भी पूर्ण रूप से ढह गए हैं और उसमें जानवरों के भी मौत हो चुकी है साथ ही उसमें जानवरों का चारा भी संपूर्ण रूप से नष्ट हो चुका है मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे निर्माण हो चुके हैं । जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना है और दोस्तों की अवस्था बहुत ही खराब हो चुकी है अनेक जगहों पर बाढ़ पर स्थित निर्माण होने से अनेक लोग बाढ़ में भर कर चले जाने से उनकी मृत्यु हो गई है और इस विक्रमी बारिश के वजह से काफी नुकसान पहुंचा है । के लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने दो दिवसीय पुरग्रस्त भाग का दौरा कर खुद स्वयं खड़े रहकर नुकसान का जायजा लिया और एसडीम तहसीलदार प्रदेश जिला कृषि अधिकारी ने निर्देश दिया कि उनके तत्काल पंचनामा कर शासन को प्रस्ताव सादर करें और बाढ़ ग्रस्त को 100% मदद दे ऐसे निर्देश दिए ।

कठिनाइयों की इस विकट परिस्थितियों में मैं सदैव जनता के साथ में – विधायक विनोद अग्रवाल

विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा फोन पर बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री से देने के बाद उन्होंने मदद का दिया आश्वासन

लगातार बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है जिसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने प्रत्येक जगह पर लोगों से बातचीत कर और प्रत्यक्ष भेंट देकर सभी को आश्वस्त किया और कहा कि मैं इस संकट की परिस्थितियों में आपके साथ सदैव खड़ा हूं किसी प्रकार की मदद लगने पर मैं आपके हर समस्या में मदद करता रहूंगा और किसी प्रकार की मदद लगती है तो आप मुझे संपर्क कर सकते हैं तथा मेरे कार्यालय से श्री किशोर कटरे 9325326505 श्री अभय गौतम 9326268239 श्री सचिन बोपचे 9284436025 इन्हे संपर्क करें। बाढ़ ग्रस्त और पीड़ितों को पूर्ण रूप से मदद मिलेगी ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने जनता को आश्वासन दिया साथी बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी विधायक विनोद अग्रवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री इनसे फोन द्वारा चर्चा कर अवगत कराया जिस पर उन्होंने विधायक विनोद अग्रवाल को सभी को मदद देने का आश्वासन दिया ।

पुरग्रस्त के भागों में दौरा करते वक्त विधायक विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी नयना गुंडे, अतिरिक्त जिलाधिकारी राजेश खवले, आपत्ती व्यवस्थापन अधिकारी राजन चौबे,उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार खांडरे, अप्पर तहसीलदार खडतकर, खंड विकास अधिकारी चौरागड़े, कृषी अधिकारी तुमडाम, पंचायत समिती सभापती मुनेश रहांगडाले, जेकेपी जिलाध्यक्ष भाऊराव उके, तालुका अध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, रामराज खरे महामंत्री, धनंजय तुरकर, ज्ञानचंद जमईवार, अनंदा वाढीवा जिप सदस्या काटी, जितेश्वरी रहांगडाले, प.स.सदस्या काटी,मंजू डोंगरे प.स.सदस्या दासगाँव, हिरामन डहाट प.स.सदस्य नवेगाँव, अनिल मते, शिव भोयर, लुकेश बंस्पाल, धनंजय अंबुले, अमृतलाल तुरकर, रवि सूर्यवंशी. अशोक गोरवले, निलू असाटी, गौरव तुरकर, अजय जमरे, सचिव काटी, मनीष लांजेवार, लतिश मेश्राम, तेजलाल कावरे, बोरकर तलाठी, इसुलाल कहनावत, गुलाब नागदिवे, रमेश नागफासे, छगनलाल माने,ओमकार नागफासे, केशव नागफासे, शिवलाल जमरे पस.सदस्य, भरत जमरे, पस सदस्य, फागुलाल नागफासे, इत्यादी कार्यकर्त्ता व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.


 

Leave a Comment