गोंदिया, दिनांक 10 – सांसद प्रफुल पटेल के उपस्थिती में एवं दिपावली के शुभ अवसर पर गोंडमोहाडी (तिरोडा) के अनेक कार्यकर्तांओ का राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष में प्रवेश संपन्न हुआ। सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व पर विश्वास रखकर डॉ योगेंद्र भगत के सहकार्य से सर्वश्री लिलाधर ठाकरे, बबन गोखे, विठोबा धावडे, फुलीचंद कोसमे, हेमराज रहांगडाले, तामराज रहांगडाले, सोमचंद ठाकरे, तुळशीदास भुजाडे, सुरेश बिसेन, सुरेश तरडे, अखिलेश ठाकरे, सहित अनेको ने राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। सांसद पटेल ने पुष्पगुच्छ व पक्ष का दुप्पटा पहनाकर पक्ष में स्वागत किया एंव अभिनंदन कर भविष्य की एंव दिपावली कि शुभकामना दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विजय शिवणकर, डॉ योगेंद्र भगत, कैलास पटले, नत्थू भाऊ अंबुले, अल्केश मिश्रा व पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।